Minor girl allegedly abducted and forcibly married: हजारीबाग। झारखंड के हजारीबाग ज़िले में कथित तौर पर नाबालिग लड़की के अपहरण और जबरन शादी करवाने का मामला सामने आया है। लड़की की मां ने बताया, “शाहिद अंसारी 4 तारीख को अपने दोस्तों के साथ आया और हमको डराने, धमकाने लगा। अरबाज और शाहिद अंसारी जबरन हमारी बेटी को मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गए।”
इधर जिले के SP मनोज रतन चोथे ने कहा कि नाबालिग लड़की के अपहरण की सूचना मिलने पर मामला दर्ज़ कर कार्रवाई शुरू की थी। लड़की की बरामदगी और अभियुक्त की गिरफ़्तारी के लिए हमने राज्य के बाहर एक टीम भेजी थी। हमने लड़की को बरामद कर लिया है। लड़की का बयान न्यायालय के सामने दर्ज़ करा मेडिकल के लिए भेजा जाएगा।
पुलिस ने कहा कि हमने अभियुक्त के साथ एक और व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है। हमने कुल 2 लोगों को गिरफ़्तार किया है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर क़ानून के अनुसार कार्रवाई होगी। धर्म परिवर्तन की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन पुलिस इस बिंदू पर भी जांच करेगी।
झारखंड: हजारीबाग ज़िले में कथित तौर पर नाबालिग लड़की के अपहरण और जबरन शादी करवाने का मामला आया।
लड़की की मां ने बताया, "शाहिद अंसारी 4 तारीख को अपने दोस्तों के साथ आया और हमको डराने, धमकाने लगा। अरबाज और शाहिद अंसारी जबरन हमारी बेटी को मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गए।"(14.11) pic.twitter.com/6ep127siOE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2022
वहीं इस मामले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बेगूसराय ने कहा है कि देश के अंदर लव जिहाद एक तरह से मिशन चल गया है। हिंदु लड़कियों को बहला कर अपने साथ जोड़ना और उसके बाद उसे छोड़ देना या मार देना..ये दुर्भाग्यपूर्ण है।
read more: Sariya price: फिर से धड़ाम हुए Sariya के भाव, सस्ते में घर बनाने का बेहतरीन मौका
read more: Bhanupratpur by-election: भानुप्रतापपुर में भाजपा ने किया अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान, इस पूर्व विधायक को बनाया उम्मीदवार
read more: Sarkari Naukri: 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी का मौका, 69 हजार तक होगी सैलरी