Information and Broadcasting Ministry's order on fake messages

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय हुआ सख्त, फर्जी संदेशों के प्रसार को रोकने के लिए जारी किया ये आदेश..

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय हुआ सख्त!Information and Broadcasting Ministry's order on fake messages

Edited By :  
Modified Date: January 20, 2024 / 05:50 PM IST
,
Published Date: January 20, 2024 5:50 pm IST

Information and Broadcasting Ministry’s order on fake messages : अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां तेज है। सोमवार 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। अयोध्या में साधु संतों और अतिथियों के साथ रामभक्तों का आने का सिलसिला शुरू हो गया है। पूरी नगरी में सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। तो वहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जवानों को भी तैनात कर दिया गया है। पूरी अयोध्या नगरी को फूल मालाओं से सजाया गया। बता दें कि केंद्र से लेकर राज्य तक के 25 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों ने अयोध्या में डेरा डाल दिया है। इतना ही नहीं केंद्र और राज्य सरकार की ओर से भी अयोध्या में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कई दिशा निर्देश दिए गए हैं।

read more : Today News Live Update 20 January : पीएम मोदी ने समुद्र में लगाई पवित्र डुबकी, रामेश्वरम में श्री अरुलमिगु रामनाथस्वामी मंदिर में की पूजा-अर्चना.. 

 

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने दिए ये दिशा निर्देश

Information and Broadcasting Ministry’s order on fake messages : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा के संदर्भ में असत्यापित, उत्तेजक और फर्जी संदेशों के प्रसार को रोकने के लिए सलाह जारी की है। मंत्रालय ने आज, 20 जनवरी, 2024 को समाचार पत्रों, टेलीविजन चैनलों, डिजिटल समाचार प्रकाशकों और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को एक सलाह जारी की है, जिसमें उन्हें ऐसी किसी भी सामग्री को प्रकाशित या प्रसारित करने से परहेज करने की सलाह दी गई है जो झूठी या हेरफेर की जा सकती है या सांप्रदायिक गड़बड़ी पैदा करने की क्षमता रखती है। देश में सद्भाव या सार्वजनिक व्यवस्था..।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers