Information and Broadcasting Ministry’s order on fake messages : अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां तेज है। सोमवार 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। अयोध्या में साधु संतों और अतिथियों के साथ रामभक्तों का आने का सिलसिला शुरू हो गया है। पूरी नगरी में सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। तो वहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जवानों को भी तैनात कर दिया गया है। पूरी अयोध्या नगरी को फूल मालाओं से सजाया गया। बता दें कि केंद्र से लेकर राज्य तक के 25 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों ने अयोध्या में डेरा डाल दिया है। इतना ही नहीं केंद्र और राज्य सरकार की ओर से भी अयोध्या में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कई दिशा निर्देश दिए गए हैं।
Information and Broadcasting Ministry’s order on fake messages : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा के संदर्भ में असत्यापित, उत्तेजक और फर्जी संदेशों के प्रसार को रोकने के लिए सलाह जारी की है। मंत्रालय ने आज, 20 जनवरी, 2024 को समाचार पत्रों, टेलीविजन चैनलों, डिजिटल समाचार प्रकाशकों और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को एक सलाह जारी की है, जिसमें उन्हें ऐसी किसी भी सामग्री को प्रकाशित या प्रसारित करने से परहेज करने की सलाह दी गई है जो झूठी या हेरफेर की जा सकती है या सांप्रदायिक गड़बड़ी पैदा करने की क्षमता रखती है। देश में सद्भाव या सार्वजनिक व्यवस्था..।
I&B Ministry issues advisory to check the spread of unverified, provocative and fake messages, in the context of Ram Lalla Pran Pratishtha in Ayodhya.
The Ministry has issued an advisory today, 20th January, 2024, to newspapers, television channels, digital news publishers and… pic.twitter.com/c9qepedkOR
— ANI (@ANI) January 20, 2024
दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है, एक्यूआई 400 के…
8 hours ago