नयी दिल्ली, सात सितंबर (भाषा) संस्कृति मंत्रालाय ने मंगलवार को युवाओं को 95 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों से आजादी से पहले और बाद में आए बदलाव के बारे में बातचीत करने और वीडियो रिकॉर्ड कर सरकार की वेबसाइट पर अपलोड करने का न्योता दिया।
मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक भारत की आजादी के 75 साल के महोत्सव के तहत बुजुर्गों से बातचीत का वीडियो ‘राष्ट्रगान डॉट इन’ पर अपलोड करना होगा।
मंत्रालय ने इस विचार के लिए ‘बजुर्गों की बात, देश के साथ’ नाम से टीजर भी जारी किया है।
बयान में कहा गया, ‘‘कार्यक्रम में 95 साल के अधिक उम्र के उन वरिष्ठ नागरिकों को शामिल किया जाएगा जिन्होंने आजादी के 75 साल और गुलामी के दो दशक देखे हैं। कार्यक्रम के तहत देश के युवाओं से आह्वान किया जाता है कि वे ऐसे बुजुर्गों से बातचीत करें और वीडियो राष्ट्रगान डॉट इन पर अपलोड करें।’’
इससे पहले मंत्रालय ने लोगों से राष्ट्रगान गाकर रिकॉर्ड करने और उसका वीडियो साइट पर अपलोड करने का आह्वान किया था।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डभr ने कहा कि इसका उद्देश्य युवाओं और 95 साल या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों बीच संवाद बढ़ाना है।
भाषा धीरज पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उद्धव ठाकरे को भाजपा से नाता तोड़ने की गलती का…
8 hours ago