Minister Nitin Gadkari made a big announcement amid hike prices of petrol and diesel

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के बीच मंत्री न‍ित‍िन गडकरी ने की बड़ी घोषणा, खुशी से झूम उठेंगे कार-बाइक चलाने वाले

Minister Nitin Gadkari made a big announcement amid hike of petrol and diesel prices: नकर कार-बाइक वाले लोग खुशी से झूम उठेंगे

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 PM IST
,
Published Date: March 22, 2022 7:45 pm IST

नई द‍िल्‍ली। petrol and diesel price hike  : पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि होने से एक बार फिर जरूरत के समानों में बढ़ोतरी होने के आसार नजर आ रहे हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री न‍ित‍िन गडकरी ने आम लोगों से जुड़ी बड़ी घोषणा की है। जिसे सुनकर कार-बाइक वाले लोग खुशी से झूम उठेंगे।

यह भी पढ़ें:  35 हजार अस्थायी कर्मचारी होंगे परमानेंट, कॉन्ट्रैक्ट और आउटसोर्सिंग से भर्ती होगी बंद, इस राज्य की सरकार ने किया ऐलान

दरअसल ​केंद्रीय मंत्री गडकरी ने सुकुन देने वाली घोषणा करते हुए कहा कि देश में अगले दो साल में इलेक्‍ट्र‍िक व्‍हीकल की कीमत पेट्रोल वाहनों के बराबर हो जाएगी। आगे कहा कि प्रौद्योगिकी और हरित ईंधन में तेजी से प्रगति से इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल की लागत कम हो जाएगी। इसे देशभर में एक क्रांत‍ि के रूप में देखा जा रहा है।

petrol and diesel price hike  : बता दें कि न‍ित‍िन गडकरी आज लोकसभा में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, 2022-23 के लिए अनुदान की मांगों पर सवाल पर जवाब दे रहे थे। इस दौरान मंत्री ने प्रभावी स्वदेशी ईंधन को स्थानांतरित करने की जरूरत पर जोर देते हुए उम्‍मीद जताई क‍ि इलेक्‍ट्र‍िक ईंधन जल्द वास्तविकता बन जाएगा. इससे प्रदूषण के स्‍तर में कमी आएगी।

यह भी पढ़ें:  हवाई सफर हुआ महंगा.. सभी व्‍यस्‍त रूट्स पर दोगुना हुआ किराया , देखें अब कितना देना होगा

इस दौरान मंत्री ने सांसदों से आग्रह किया है कि अपने-अपने क्षेत्र में सीवेज के पानी को हरित हाइड्रोजन बनाने की पहल करें। उन्होंने यह भी बताया क‍ि हाइड्रोजन जल्द सबसे सस्ता ईंधन विकल्प होगा।

यह भी पढ़ें: TMC नेता की हत्या के बाद बीरभूम में भड़की हिंसा ने मकानों में लगाई आग, 8 लोग जिंदा जले, इलाके में तनाव

उल्लेखनीय है कि आज से देश में पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ गए हैं। इस बढ़ोतरी के बाद विपक्ष एक बार फिर से मोदी सरकार के खिलाफ आक्रामक हो गई है। इस बीच लोकसभा में गडकरी ने बड़े ऐलान कर लोगों को राहत दी है।

petrol and diesel price hike :  मंत्री गडकरी ने कहा, ‘लिथियम-आयन बैटरी की कीमत में तेजी से कमी आ रही है. हम जिंक-आयन, एल्यूमीनियम-आयन, सोडियम-आयन बैटरी को व‍िकस‍ित कर रहे हैं. अध‍िकतम दो साल में इलेक्ट्रिक स्कूटर, कार, ऑटो रिक्शा की कीमत पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर, कार, ऑटोरिक्शा के बराबर होगी। इस दौरान विस्तार से खर्च की भी जानकारी सदन को दी।

यह भी पढ़ें: Gold price today : अब सोने के भाव में आई तेजी, प्रति 10 ग्राम का दाम हुआ इतना

 
Flowers