चंडीगढ़ः Mini lockdown in the across state हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या कोरोना मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच अब राज्य सरकार ने सभी जिलों में ‘महामारी अलर्ट- सुरक्षित हरियाणा’ के तहत लगाए गए #COVID प्रतिबंधों का विस्तार किया है। इससे पहले राज्य सरकार ने कोरोना प्रतिबंधों को केवल 12 जनवरी तक के लिए लगाया था, लेकिन बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए अब प्रतिबंध को बढ़ा दिया है।
Read more : कांग्रेस ने उन्नाव से रेप पीड़िता को बनाया उम्मीदवार, प्रत्याशियों की पहली सूची में 40 फीसदी महिलाएं
पहले 12 जनवरी तक थी पाबंदी
Mini lockdown in the across state हरियाणा सरकार ने कोरोना के बढ़ते केसों और इसके ओमिक्रॉन वैरिएंट के मद्देनजर प्रदेश में सभी निजी और सरकारी स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, कोचिंग सेंटर, आंगनबाड़ी, क्रेच पहले ही 26 जनवरी तक बंद कर दिए हैं। व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, सिनेमाघरों और समारोह आदि को लेकर जो गाइडलाइन 12 जनवरी तक जारी की गई थी। इसे अब बढ़ा दिया गय़ा है। हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने इसको लेकर आदेश जारी किए हैं।
Read more : मध्यप्रदेश में आज मिले 4031 नए कोरोना मरीज, 3 लोगों ने तोड़ा दम, एक्टिव मरीजों की संख्या 17 हजार के पार
Haryana Govt extends #COVID restrictions imposed under 'Mahamari Alert- Surakshit Haryana' to all districts of the state pic.twitter.com/BDkkdHVU3N
— ANI (@ANI) January 13, 2022
पंजाब के मोहाली में ट्रक से शराब की 220 पेटियां…
59 mins ago