श्रीनगर : Mine Blast at LOC: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में नौशेरा सेक्टर में LOC के पास मंगलवार को एक बड़ा विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट में सेना के 6 जवान घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक गोरखा राइफल्स के जवानों की एक टुकड़ी सुबह करीब 10.45 बजे राजौरी में खंबा किले के पास नियमित गश्त कर रही थी। इसी दौरान वहां विस्फोट हो गया। सभी घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बताया जा रहा है कि यह विस्फोट भवानी सेक्टर के मकरी इलाके में हुआ। भारतीय सेना के अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि घुसपैठ रोधी बाधा प्रणाली के तहत LOC के पास अग्रिम इलाकों में बारूदी सुरंगें बिछी हुई हैं, जो कभी-कभी बारिश की वजह से बह जाती हैं और नतीजे में इस तरह की दुर्घटनाएं होती हैं।
1. हवलदार एम गुरुंग (41)
2. हवलदार जे थप्पा (41)
3. हवलदार जंग बहादुर राणा (41)
4. हवलदार आर राणा (38)
5. हवलदार पी बद्र राणा (39)
6. हवलदार वी गुरुंग (38)
Mine Blast at LOC: रक्षा मंत्री जम्मू-कश्मीर के अखनूर में मौजूद हैं। इस मौके पर उन्होंने पाकिस्तान पर हमला बोला और भारत के लिए PoK की अहमियत बयान की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के प्रधानमंत्री चौधरी अनवारुल हक की भारत पर की गई टिप्पणी को लेकर जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि पीओके के बिना जम्मू कश्मीर अधूरा है। साथ ही कहा कि पाकिस्तान जम्मू कश्मीर को अस्थिर करने की कोशिशें कर रहा है। हालांकि उसे कामयाबी नहीं मिलेगी। इसम मौके पर राजनाथ सिंह यह भी कहा कि पाकिस्तान PoK में जो आतंकवाद की फैक्ट्रियां चला रहा है उसे भी बंद करे।
Mine Blast at LOC: LOC के पास हुआ माइन ब्लास्ट,…
27 seconds ago