Mine blast near LOC, 6 army soldiers injured

Mine Blast at LOC: LOC के पास हुआ माइन ब्लास्ट, सेना के 6 जवान घायल, इलाज के ले जाया गया अस्पताल

Mine Blast at LOC: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में नौशेरा सेक्टर में LOC के पास मंगलवार को एक बड़ा विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट में सेना के 6 जवान

Edited By :  
Modified Date: January 14, 2025 / 03:32 PM IST
,
Published Date: January 14, 2025 3:32 pm IST

श्रीनगर : Mine Blast at LOC: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में नौशेरा सेक्टर में LOC के पास मंगलवार को एक बड़ा विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट में सेना के 6 जवान घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक गोरखा राइफल्स के जवानों की एक टुकड़ी सुबह करीब 10.45 बजे राजौरी में खंबा किले के पास नियमित गश्त कर रही थी। इसी दौरान वहां विस्फोट हो गया। सभी घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बताया जा रहा है कि यह विस्फोट भवानी सेक्टर के मकरी इलाके में हुआ। भारतीय सेना के अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि घुसपैठ रोधी बाधा प्रणाली के तहत LOC के पास अग्रिम इलाकों में बारूदी सुरंगें बिछी हुई हैं, जो कभी-कभी बारिश की वजह से बह जाती हैं और नतीजे में इस तरह की दुर्घटनाएं होती हैं।

यह भी पढ़ें : 10th-12 Board Exam Date Changes : 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीख में बदलाव, 6 मार्च से शुरू होंगी परीक्षाएं, शिक्षा मंत्री ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

घायलों में ये जवान शामिल

1. हवलदार एम गुरुंग (41)
2. हवलदार जे थप्पा (41)
3. हवलदार जंग बहादुर राणा (41)
4. हवलदार आर राणा (38)
5. हवलदार पी बद्र राणा (39)
6. हवलदार वी गुरुंग (38)

यह भी पढ़ें : Lucknow Birthday Party Video: बर्थडे पार्टी के नाम पर चौराहे में मचाया उत्पात, 50 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियां लगाकर किया ये काम, देखें वीडियो 

रक्षामंत्री ने पाकिस्तान पर साधा निशाना

Mine Blast at LOC:  रक्षा मंत्री जम्मू-कश्मीर के अखनूर में मौजूद हैं। इस मौके पर उन्होंने पाकिस्तान पर हमला बोला और भारत के लिए PoK की अहमियत बयान की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के प्रधानमंत्री चौधरी अनवारुल हक की भारत पर की गई टिप्पणी को लेकर जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि पीओके के बिना जम्मू कश्मीर अधूरा है। साथ ही कहा कि पाकिस्तान जम्मू कश्मीर को अस्थिर करने की कोशिशें कर रहा है। हालांकि उसे कामयाबी नहीं मिलेगी। इसम मौके पर राजनाथ सिंह यह भी कहा कि पाकिस्तान PoK में जो आतंकवाद की फैक्ट्रियां चला रहा है उसे भी बंद करे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers