कोलकाता। बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान यास मंगलवार को बेहद गंभीर तूफान में तब्दील हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक यह ओडिशा के भद्रक जिले के धामरा बंदरगाह से बुधवार सुबह टकरा सकता है। तूफान के टकराने के पहले से बाद तक करीब छह घंटे तक इसका असर रहेगा।
पढ़ें- बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने KRK के खिलाफ दर्ज कराय…
यास तूफान के निकट आने के साथ ही बंगाल के दिघा में समुद्र तट पर लहरें और हवाएं तेज हो गई हैं। यास के पहुंचने से पहले ओडिशा में भद्रक के धामरा में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। यास तूफान बंगाल की खाड़ी में ओडिशा के धामरा से 60 किमी, पारादीप से 90 किमी व बगाल के दिखा से 100 किमी दूर पहुंचा।
पढ़ें- बारात में ढोल बजाना दूल्हे को पड़ गया भारी, ग्रामीण…
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में इस प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए 74,000 से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा दो लाख से अधिक पुलिसकर्मियों एवं नागरिक स्वयंसेवकों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) कर्मियों को तैनात किया गया है और आवश्यकता पड़ने पर सेना की भी मदद ली जाएगी।
पढ़ें- कोरोना ड्यूटी पर तैनात रहे 750 से अधिक शिक्षकों की …
लाखों लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि उनके प्रशासन ने नौ लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। वहीं, ओडिशा सरकार का कहना है कि उसने सुरक्षा को देखते हुए तटीय जिलों से तीन लाख से अधिक लोगों को निकाला है।
पढ़ें- मामूली विवाद में भाजपा नेता को मारी गोली, जबड़े को …
छत्तीसगढ़ में हो सकती है बारिश
तूफान के चलते छत्तीसगढ़ में दिनभर बादल छाए रह सकते हैं। वहीं कई इलाकों में हल्कि बारिश भी हो सकती है।
बदरीनाथ में ठंड से ठिठुर रही गायों को नीचे लाया…
36 mins ago