Millionaires Left India: नईदिल्ली। क्या आप जानते है कि हर साल हजारों की संख्या में भारतीय अपना घर द्वार छोड़कर विदेशों में बस जाते हैं। लोग बिजनेस या रोजगार के लिए विदेश जाते हैं, लेकिन इन सबके बीच सैकड़ों ऐसे अमीर लोग हैं, जो हर साल देश छोड़कर विदेश में बस जाते हैं। एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि इस साल भी हजारों की संख्या में अमीर भारतीय देश छोड़ सकते हैं।
आपको बता दें कि विश्व में सबसे ज्यादा लोग इस साल चीन से करोड़पति दूसरे देश में जाकर बसेंगे। भारत इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। सवाल उठ रहा है कि आखिर करोड़पति देश क्यों छोड़ रहे हैं? हेनले प्राइवेट वेल्थ माइग्रेशन रिपोर्ट 2023 के अनुसार 2023 में 6500 हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स यानी HNI देश छोड़कर जा सकते हैं, हालांकि ये संख्या पिछले साल से कम है, जब साढ़े 7 हजार HNI भारत छोड़कर गए थे।
हेनले की रिपोर्ट में कहा गया है कि अपने देश को छोड़कर दूसरे देशों में अपना आशियाना बनाने वालों में सबसे ज्यादा तादाद चीन की है, जहां से इस साल 13500 अमीरों के पलायन का अनुमान है, जबकि पिछले साल 10,800 अमीर चीन छोड़कर दूसरे देश में जाकर बस गए थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ब्रिटेन है, जहां से इस साल 3200 करोड़पतियों के देश छोड़ने का अनुमान है। वहीं रूस से 3 हजार हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल के दूसरे देशों में जाने का अनुमान है और ये इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है।
दरअसल, भारत में टैक्स से जुड़े नियमों में जटिलताओं के चलते हर साल हजारों अमीर लोग देश छोड़कर चले जाते हैं, दुनियाभर के अमीरों को ऑस्ट्रेलिया, दुबई और सिंगापुर जैसी जगहें सबसे ज्यादा पसंद आ रही हैं क्योंकि अमीर उस देश में जाना पसंद करते हैं, जहां टैक्स से जुड़े नियम लचीले हों।
इस रिपोर्ट के अनुसार यूके, रूस, ब्राजील, हांगकांग, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, दक्षिण अफ्रीका, जापान, वियतनाम, नाइजीरिया से भी पिछले साल के मुकाबले ज्यादा अमीर पलायन करेंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया, यूएई, सिंगापुर, अमेरिका, स्विट्जरलैंड, कनाडा, ग्रीस, फ्रांस, पुर्तगाल, न्यूजीलैंड और इटली में पिछले साल की तुलना में इस साल अधिक विदेशी अमीर जाकर बस सकते हैं।
करोड़पतियों के लिए ऑस्ट्रेलिया सबसे पसंदीदा जगह होने की कई खास बातें हैं, ऑस्ट्रेलिया का मौसम, समुद्र तट, सेफ्टी एंड सिक्युरिटी, बेहतर हेल्थ सिस्टम, क्वालिटी ऑफ लाइफ, बेहतर एजुकेशन के अवसर, आसान टैक्स प्रणाली और अच्छी अर्थव्यवस्था होने की वजह से अधिकतर अमीर लोग ऑस्ट्रेलिया में बसना पसंद करते हैं।
read more: जेपी मॉर्गन के फैसले से निवेशक आधार बढ़ेगा, रुपये भी होगा मजबूतः सीईए
प्रख्यात पार्श्वगायक पी. जयचंद्रन का निधन
4 hours ago