भाजपा में शामिल हुए विधायक मिहिर गोस्वामी, TMC से इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा था और अपमान नहीं चाहते | Mihir Goswami joins Bharatiya Janata Party after resigning from Trinamool Congress

भाजपा में शामिल हुए विधायक मिहिर गोस्वामी, TMC से इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा था और अपमान नहीं चाहते

भाजपा में शामिल हुए विधायक मिहिर गोस्वामी, TMC से इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा था और अपमान नहीं चाहते

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 PM IST
,
Published Date: November 27, 2020 3:01 pm IST

नई दिल्लीः विधायक मिहिर गोस्वामी ने शुक्रवार को टीएमसी से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया है। गोस्वामी ने पश्चिम बंगाल भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली है। बता दें कि टीएमसी से इस्तीफे के तुरंत बाद विधायक गोस्वामी भाजपा सांसद निशित प्रमाणिक के साथ नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि वे भाजपा का दामन थाम सकते हैं।

Read More: ‘धोखाधड़ी और जालसाजी’ के मामले में ED ने गुजरात के भाजपा नेता को दबोचा, जानिए पूरा मामला

वहीं, दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस ने इस घटनाक्रम पर कुछ बोलने से इनकार कर दिया। गोस्वामी से भी संपर्क नहीं हो पाया। तृणमूल कांग्रेस के नेता रवींद्रनाथ घोष ने दो दिन पहले गोस्वामी से मुलाकात की थी। गोस्वामी ने बृहस्पतिवार को कहा कि पार्टी में उनके लिए बने रहना अब कठिन होगा क्योंकि वह और ‘‘अपमान’’ नहीं चाहते हैं।

Read More: किसान आंदोलन के बीच फंसी बाराती गाड़ी, तो पैदल ही शादी घर के लिए निकल पड़ा दूल्हा

कूचबिहार दक्षिण से तृणमूल कांग्रेस के विधायक गोस्वामी ने अक्टूबर में प्रमाणिक से मुलाकात की थी जिसके बाद उनके अगले कदम को लेकर चर्चा शुरू हो गयी थी। गोस्वामी ने कई मौकों पर कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जुड़ाव के कारण ‘‘अपमान’’ झेलने के बावजूद वह पार्टी में बने रहे।

Read More: 31 दिसंबर तक लागू किया गया लॉकडाउन, हालात को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने लिया सख्ती बरतने का फैसला

गोस्वामी ने बृहस्पतिवार को फेसबुक पर बांग्ला में एक पोस्ट में कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस से 22 साल के जुड़ाव के बाद पार्टी में अब बने रहना मेरे लिए कठिन हो गया है।’’ तृणमूल कांग्रेस ने उनको मनाने के लिए पिछले कुछ दिनों में काफी प्रयास किए।

Read More: नर्सिंग छात्राओं के लिए क्लीनिकल प्रशिक्षण अनिवार्य, तभी परीक्षा में हो सकेंगी शामिल, आदेश जारी

 
Flowers