Migrants can get free facility: नई दिल्ली। 11 मार्च 2024 को CAA कानून लागू होने के बाद से देश में हलचल मच गई है। कुछ विरोध कर रहे तो कुछ समर्थन में हैं। इसी बीच लोकसभा चुनाव से पहले एक और बड़ी खुशखबरी देशवासियों को मिल सकती है। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि CAA के बाद अब फ्री राशन-बिजली और गैस कनेक्शन की सौगात मिल सकती है।
दरअसल, 11 मार्च 2024 को CAA कानून पारित होने के लगभग 5 साल बाद उसे नोटिफाई कर दिया गया था। अगर किसी प्रवासी को भारतीय नागरिकता मिलती है, तो वह उसके बाद सरकारी सुविधाओं का लाभ ले सकता है। उसके लिए उसे संबंधित विभाग में अप्लाई करना होता है, फिर सरकार के तरफ से उन्हें वह लाभ मिलने लगता है। सुविधाओं की बात करें तो भारतीय नागरिक को केंद्र सरकार के तरफ मुफ्त राशन और आयुष्मान भारत योजना की सुविधा मिलती है।
Migrants can get free facility: सरकार गरीब महिलाओं को लकड़ी जलाकर खाना बनाने की समस्या से निजात दिलाने के लिए उज्ज्वला योजना भी चलाती है। केंद्र सरकार देश के नागरिकों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत देश के नागरिकों को 2 लाख रुपए का कवर भी प्रदान करती है। भारत सरकार पीएम किसान योजना के तहत गरीब किसानों को साल में 6 हजार रुपए देती है। किसान के फसल की सुरक्षा के लिए फसल बीमा योजना के तहत वह फसल के खराब होने पर सरकार से मुआवजा भी ले सकते हैं।