New SIM Card Rules

New SIM Card Rules: नए साल में आसान नहीं होगा SIM Card खरीदना, कल से बदल जाएंगे ये नियम

New SIM Card Rules: कल से बदलने जा रहा SIM Card खरीदने का तरीका, अब होगा ई-केवाएसी, जानिए क्या है नए नियम?

Edited By :  
Modified Date: December 31, 2023 / 05:42 PM IST
,
Published Date: December 31, 2023 5:42 pm IST

New SIM Card Rules: नया साल आने वाला है। कल से कैलेंडर तो बदलेगा ही साथ ही कई ऐसे नियमों में भी बदलाव होने जा रहें है। इन दिनों मोबाइल सबसे ज्यादा जरूरी डिवाइस है। आज हर हाथ में मोबाइल है। लेकन बिना सिम कार्ड के मोबाइट एक डिब्बा है। तो आज हम आपको सिम कार्ड को खरीदने के नियमें में हुए बदलाव के बारे में बताने जा रहें है। 1 जनवरी 2024 से भारत में सिम कार्ड खरीदने के नियम में बदलाव होने जा रहे हैं।

New SIM Card Rules: दरअसल, डिपार्टमेंट को टेलीकम्युनिकेश ने दिसंबर में जारी किए गए एक नोटिफिकेशन में बताया था कि पेपर बेस्ड KYC 1 जनवरी 2024 से बदलने जा रहा है। दरअसल, इस नियम की मदद से सरकार की कोशिश साइबर फ्रॉड को रोकना है, सरकारी एजेंसी को उम्मीद है कि इससे फर्जी सिम कार्ड की खरीद-फरोख्त पर लगाम लगेगी।

इनका भी कराना होगा रजिस्ट्रेशन

New SIM Card Rules: रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार नए नियमों के तहत सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों के लिए फ्रेचाइजी, डिस्ट्रीब्यूटर्स और पॉइंट-ऑफ-सेल (PoS) एजेंट्स आदि को अपना रजिस्ट्रेन कराना होगा। बताते चलें कि इस रजिस्ट्रेशन के लिए टेलीकॉम डीलर्स और एजेंट्स को 12 महीने का टाइम दिया जाएगा।

कम होंगे साइबर फ्रॉड

New SIM Card Rules: साइबर फ्रॉड के आए दिन नए-नए केस पढ़ने और सुनने को मिल रहे हैं। स्कैमर्स बड़ी ही चालाकी से साथ लोगों को ठगने के काम कर रहे हैं, जिनमें कई लोगों के पास अनजान नंबर से कॉल और मैसेज आते हैं। इसके बाद विक्टिम के बैंक अकाउंट से कई हजार से लेकर करोड़ रुपये तक उड़ा लिए जाते हैं।

ये भी पढ़ें- Amazing Place For Holiday: नए साल में जरूर बनाए इस रहस्यमय समुद्र जाने का प्लान, चाहकर भी नहीं डूब सकते इस आप यहां

ये भी पढ़ें- FD Interest Rate Hike: नए साल में इन 5 बैंक ने दी बड़ी खुशखबरी, अगर आपका भी है इन बैंक में अकाउंट तो मिलेगा ये बड़ा फायदा

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers