मौसम विभाग ने दक्षिण बंगाल में 17 अगस्त तक भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया |

मौसम विभाग ने दक्षिण बंगाल में 17 अगस्त तक भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया

मौसम विभाग ने दक्षिण बंगाल में 17 अगस्त तक भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया

Edited By :  
Modified Date: August 14, 2024 / 05:07 PM IST
,
Published Date: August 14, 2024 5:07 pm IST

कोलकाता, 14 अगस्त (भाषा) मौसम विभाग ने बुधवार को कहा कि दक्षिण बंगाल में चक्रवाती परिसंचरण और मानसून ‘ट्रफ’ के कारण क्षेत्र में 17 अगस्त तक कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम कार्यालय ने कहा कि दार्जीलिंग तथा कूच बिहार को छोड़कर उत्तर बंगाल के ज्यादातर जिलों में 16 अगस्त तक भारी बारिश का अनुमान है।

अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण बंगाल के दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना, हुगली, बांकुड़ा, पूर्व मेदिनीपुर और पश्चिम मेदिनीपुर जिलों में बहुत भारी बारिश की आशंका है।

मौसम कार्यालय ने बताया कि कोलकाता, हावड़ा, पूर्व बर्द्धमान, पश्चिम बर्द्धमान, बीरभूम, झारग्राम और पुरुलिया जिलों में भारी बारिश का अनुमान है।

भाषा गोला पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)