नई दिल्ली। मौसम विभाग की माने तो कुछ राज्यों में मौसम में फिर उलटफेर होने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण, पूर्वोत्तर राज्यों में बुधवार और अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। मौसम बुलेटिन के अनुसार, ‘असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है।’
पढ़ें- युवराज को पूरा यकीन, 12 गेंद पर फिफ्टी का रिकॉर्ड तोड़ेगा टीम इंडिया का ये खि..
असम और मेघालय के अलावा, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश में कल (14 मई) को अलग-अलग स्थानों पर बिजली, ओलावृष्टि और तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। आईएमडी के सलाहकार ने कहा, राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधी और गरज के साथ छींटे पड़ेंगे।
पढ़ें- महाराष्ट्र में 1026, तमिलनाडु में 716 और गुजरात में 362 नए मामलों क…
मौसम खराब होने के साथ-साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना बंगाल के दक्षिण-पूर्वी खाड़ी और इससे सटे इक्वेटोरियल हिंद महासागर और दक्षिण अंडमान सागर में है। ऐसे में मछुआरों को सलाह दी जाती है कि वे इन क्षेत्रों में मछली पकड़ने के लिए न जाएं।’
पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 3525 नए मामले सामने आए, कोरोना से 122 ने ह..
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में धूल भरी आंधी और तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है। उधर, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में मौसम शुष्क रहेगा। इन राज्यों के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है।
पढ़ें- देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 74 हजार 292 ,स्वस्थ हुए 24 हजार…
दिल्ली एनसीआर में भी आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में सुबह से ही बादल छाए रहेंगे। अगले 24 घंटों में दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश हो सकती है।
कांग्रेस ही चुनाव के दौरान किए वादों को पूरा कर…
5 hours ago