'Meri Mati Mera Desh' campaign will be started to honor the brave martyrs

वीर शहीदों के सम्म्मान के लिए शुरू किया जाएगा ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान, ‘मन की बात’ की बात पीएम मोदी ने किया था जिक्र

'Meri Mati Mera Desh' campaign : पीएम मोदी ने 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान को देश के महान वीर पुरुषों और महिलाओं को समर्पित बताया था।

Edited By :   Modified Date:  August 2, 2023 / 07:55 AM IST, Published Date : August 2, 2023/7:55 am IST

नई दिल्ली : ‘Meri Mati Mera Desh’ campaign : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ 103वें एपिसोड में ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के बारे में बात की थी। उन्होंने ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान को देश के महान वीर पुरुषों और महिलाओं को समर्पित बताया था। ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत देश की लाखों ग्राम पंचायतों में विशेष शिलालेख लगाए जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि अमृत महोत्सव की चल रही गूंज और 15 अगस्त के करीब देश में एक और महान अभियान शुरू हो जा रहा है और वो हमारे शहीद वीर पुरुषों और महिलाओं को समर्पित होगा।

यह भी पढ़ें : सुबह-सुबह भारत के इस जगह फिर कांपी धरती, जानें कितनी रही तीव्रता 

पीएम मोदी ने किया था जिक्र

‘Meri Mati Mera Desh’ campaign : पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की शुरू किये जाने वाले ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान का जिक्र करते हुए कहा, ”इसके तहत हमारे अमर शहीदों की याद में देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन विभूतियों की याद में देश की लाखों ग्राम पंचायतों में विशेष शिलालेख भी लगाए जाएंगे और इसके साथ देशभर में ‘अमृत कलश यात्रा’ भी आयोजन किया जाएगा।”

उन्होंने आगे कहा, ”देश के कोने-कोने से 7500 कलशों में मिट्टी लेकर यह ‘अमृत कलश यात्रा’ देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी। यह यात्रा अपने साथ देश के अलग-अलग हिस्सों से पौधे भी लेकर आएगी और इन 7500 कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास एक ‘अमृत वाटिका’ बनाई जाएगी। यह अमृत वाटिका ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का भव्य प्रतीक बनेगी।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें