तेलंगाना में मूर्ति क्षतिग्रस्त करने के आरोप में मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति गिरफ्तार |

तेलंगाना में मूर्ति क्षतिग्रस्त करने के आरोप में मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति गिरफ्तार

तेलंगाना में मूर्ति क्षतिग्रस्त करने के आरोप में मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: October 12, 2024 / 04:56 PM IST
,
Published Date: October 12, 2024 4:56 pm IST

हैदराबाद, 12 अक्टूबर (भाषा) हैदराबाद में प्रदर्शनी मैदान में लगे एक पंडाल में देवी दुर्गा की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने के आरोप में मानसिक रूप से कमजोर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और इस घटना में किसी भी तरह का कोई सांप्रदायिक पहलू नहीं है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी बृहस्पतिवार को प्रदर्शनी मैदान आया था और उस समय वहां डांडिया खेला जा रहा था।

उसने बताया कि वह प्रदर्शनी मैदान में ही रुका रहा और शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे खाने की तलाश में वह पंडाल में घुस गया और वहां रखा सामान बिखेर दिया, जिससे मूर्ति भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई।

पुलिस ने बताया कि वह ठीक से विवरण दे पाने में भी समर्थ नहीं है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है जबकि आयोजकों के खिलाफ पंडाल में 24 घंटे स्वयंसेवक तैनात करने की शर्त का उल्लंघन करने के लिए मामला दर्ज किया गया है।

उसने बताया कि शुक्रवार रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता के. माधवी लता के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद मामला बढ़ गया।

भाषा

प्रीति अविनाश

अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)