Sex Strike for Meat Eating Men : बर्लिन। आज तक आपने कई तरह की हड़ताल देखी होगी। भिन्न-भिन्न प्रकार के अनोखे प्रदर्शन भी देखे होंगे लेकिन आज हम आपकों एक ऐसी हड़ताल के बारे में बताने जे रहे है जिसके बारे में आपने कभी नहीं न सुना होगा और न ही कभी देखा होगा। दरअसल, जर्मनी के बर्लिन में नॉनवेज खाने वालों और एनिमल राइट ग्रुप्स के बीच लंबे समय से एक बहस चल रही है। पशुओं को बचाने की मांग करने वाले समूह शाकाहार या वीगन को बढ़ावा देने की बात कहते हैं। जिसके बाद एक अनोखी मांग उठी है। जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
ये भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह हाजिर हो! जानें किस मामले में जिला कोर्ट में पेश होंगे राजसभा सांसद
Sex Strike for Meat Eating Men : बढ़ते विवाद के बीच अब सेक्स सट्राईक होने जा रही है। मांग उठ रही है कि मीट खाने वाले लोगों के सेक्स करने पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए। यह मांग पशु अधिकार समूह PETA ने उठाई है। संगठन की जर्मन इकाई ने दावा किया है कि मीट का सेवन करना ‘विषैले पुरुषत्व’ (Toxic Masculinity) का एक लक्षण है। पेटा ने महिलाओं से ‘दुनिया को बचाने’ के लिए सेक्स हड़ताल पर जाने का आग्रह किया है। पेटा ने कहा कि साइंटिफिक रिसर्च से पता चला है कि पुरुष महिलाओं की तुलना में 41 फीसदी अधिक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन करते हैं और उन्हें इसके परिणाम भुगतने चाहिए।
ये भी पढ़ें- आजादी के 75 साल बाद इस गांव में पहुंची बिजली, लोगों में उत्साह का माहौल
Sex Strike for Meat Eating Men : उन्होंने आगे कहा कि अब इस बात के भी वैज्ञानिक सबूत हैं कि ‘विषैला पुरुषत्व’ भी जलवायु को नुकसान पहुंचाता है इसलिए पुरुषों के लिए 41 फीसदी का मीट टैक्स उपयुक्त होगा। मीट खाने वाले पुरुषों के लिए सेक्स पर बैन लगाना ही ठीक रहेगा। पेटा ने एक बयान में मांस खाने वालों को अपने वीगनस्टार्ट प्रोग्राम में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया। समूह ने कहा, ‘मीट खाने वाले पिता जो अभी भी एक जीवित ग्रह पर रहने योग्य एक भविष्य के साथ बच्चों की कामना करते हैं, उन्हें हमारी सलाह है कि आप हमारे मुफ्त वीगनस्टार्ट प्रोग्राम में शामिल होकर अपना लाइफस्टाइल बदलें।’
ये भी पढ़ें- Blackout in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में ब्लैकआउट, सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं के लिए मिलेगी बिजली
Sex Strike for Meat Eating Men : संयुक्त राष्ट्र भी सरकारों से जनता को कम मांस खाने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील कर चुका है। पेटा की तरफ से ‘सेक्स स्ट्राइक’ का सुझाव फ्रांस के एक प्रमुख सांसद सैंड्रिन रूसो की टिप्पणियों के बाद आया है जिन्होंने कहा था कि आउटडोर ग्रिल का इस्तेमाल पौरुष, महिलाओं पर शक्ति और पुरुष की मांस खाने की आदत को दिखाता है। उन्होंने कहा कि अगर आप जलवायु संकट को हल करना चाहते हैं तो आपको मांस की खपत को कम करना होगा।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब के मोहाली में ट्रक से शराब की 220 पेटियां…
7 hours ago