नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) दिल्ली मेइती समन्वय समिति के महिला प्रकोष्ठ ने बृहस्पतिवार को मणिपुर के जिरीबाम से अपहृत महिलाओं और बच्चों समेत छह लोगों की सुरक्षित और तत्काल रिहाई की अपील की।
मेइती महिला नेताओं ने एक बयान में अपहृत व्यक्तियों की रिहाई के लिए सरकार के उच्चतम स्तर से तत्काल और गंभीर हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि यदि अपहृत लोगों को कोई नुकसान पहुंचाया गया तो इसे संबंधित अधिकारियों की मौन स्वीकृति माना जाएगा।
उन्होंने कहा कि इससे जनता में अविश्वास बढ़ सकता है तथा यह धारणा और मजबूत हो सकती है कि सरकार जातीय आधार पर मणिपुर के संभावित विभाजन सहित राजनीतिक उद्देश्यों के लिए हिंसा को जारी रखने में संलिप्त है।
महिला नेताओं ने कहा, ‘‘सरकार को यह समझना होगा कि इन महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा न केवल मानवीय चिंता है, बल्कि मणिपुर में शांति और एकता के प्रति उसकी प्रतिबद्धता की परीक्षा भी है।’’
भाषा रवि कांत रवि कांत वैभव
वैभव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)