इंजीनियर रशीद को सांसद के तौर पर शपथ लेने की अनुमति दिए जाने से राहत मिली : महबूबा |

इंजीनियर रशीद को सांसद के तौर पर शपथ लेने की अनुमति दिए जाने से राहत मिली : महबूबा

इंजीनियर रशीद को सांसद के तौर पर शपथ लेने की अनुमति दिए जाने से राहत मिली : महबूबा

:   Modified Date:  July 1, 2024 / 05:07 PM IST, Published Date : July 1, 2024/5:07 pm IST

श्रीनगर, एक जुलाई (भाषा) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को कहा कि उन्हें यह जानकर राहत मिली है कि बारामूला से लोकसभा चुनाव जीतने वाले शेख अब्दुल रशीद को संसद सदस्य के तौर पर शपथ लेने की अनुमति दे दी गयी है।

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी मांग की कि इंजीनियर के नाम से मशहूर रशीद के साथ ही विभिन्न जेलों में बंद कश्मीरी पुरुषों को रिहा किया जाना चाहिए।

मुफ्ती ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह शर्म की बात है कि इंजीनियर रशीद निराधार आरोपों पर 2019 से जेल में हैं। यह जानकर राहत मिली है कि उन्हें संसद सदस्य के तौर पर शपथ लेने की अनुमति दी गयी है लेकिन उन्हें कैद रखना ही न्याय का सरासर उपहास है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत सरकार उनके साथ ही जेलों में बंद असंख्य अन्य कश्मीरी पुरुषों को तुरंत रिहा करे।’’

आतंकवाद के वित्त पोषण मामले में तिहाड़ जेल में बंद रशीद ने बारामूला लोकसभा क्षेत्र से नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को दो लाख से अधिक वोटों के अंत से हराया है।

भाषा

गोला नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)