विधायक दल की बैठक में हो सकती है विकास कार्य और जाति जनगणना पर चर्चा: परमेश्वर |

विधायक दल की बैठक में हो सकती है विकास कार्य और जाति जनगणना पर चर्चा: परमेश्वर

विधायक दल की बैठक में हो सकती है विकास कार्य और जाति जनगणना पर चर्चा: परमेश्वर

Edited By :  
Modified Date: January 10, 2025 / 06:18 PM IST
,
Published Date: January 10, 2025 6:18 pm IST

बेंगलुरु, 10 जनवरी (भाषा) कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस विधायक दल की अगले सप्ताह होने वाली बैठक में विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों में विकास कार्यों तथा जाति आधारित जनगणना नाम से चर्चित ‘सामाजिक आर्थिक एवं शैक्षणिक सर्वे’ रिपोर्ट पर चर्चा हो सकती है।

कांग्रेस विधायक दल की बैठक 13 जनवरी को होगी। कांग्रेस की प्रदेश इकाई में चल रही ‘डिनर पॉलिटिक्स’ के आलोक में इस बैठक को लेकर काफी उत्सुकता है।

परमेश्वर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे नहीं पता है कि एजेंडा क्या है। मैं अनुमान लगा रहा हूं। अबतक कोई सूचना नहीं आयी है। मुझे लगता है कि विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों में विकास कार्यों को लेकर चर्चा होगी क्योंकि बजट सत्र आने वाला है। विधायक उन कार्यों के बारे में कह सकते हैं जिन्हें कराने की जरूरत है तथा जिनके लिए धनराशि के आवंटन की आवश्यकता है। बजट तैयार करते हुए मुख्यमंत्री उन सभी बातों पर विचार करेंगे।’’

वित्त विभाग का प्रभार भी संभाल रहे मुख्यमंत्री सिद्धरमैया मार्च में राज्य का बजट पेश कर सकते हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या जाति जनगणना पर भी चर्चा होगी, क्योंकि इसे मंत्रिमंडल के समक्ष रखे जाने की संभावना है, परमेश्वर ने कहा, ‘‘इस पर भी चर्चा हो सकती है, क्योंकि प्रमुख नीतिगत निर्णयों पर विधायक दल की बैठकों में चर्चा की जाती है। मुझे लगता है कि इस पर भी चर्चा हो सकती है।’’

सिद्धरमैया तथा कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री एच के पाटिल ने कहा है कि जाति जनगणना की रिपोर्ट को 16 जनवरी को मंत्रिमंडल की अगली बैठक में पेश किये जाने की संभावना है।

पिछले साल 29 फरवरी को कर्नाटक राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने अपने तत्कालीन अध्यक्ष के जयप्रकाश हेगड़े के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को यह रिपोर्ट सौंपी थी। इस संबंध में समाज के कुछ वर्गों और सत्तारूढ़ कांग्रेस के अंदर भी कुछ लोगों द्वारा आपत्ति दर्ज करायी गयी थी।

भाषा राजकुमार अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers