मेघालय : पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प के बाद मावकिनरेव गांव में कर्फ्यू |

मेघालय : पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प के बाद मावकिनरेव गांव में कर्फ्यू

मेघालय : पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प के बाद मावकिनरेव गांव में कर्फ्यू

Edited By :  
Modified Date: January 21, 2025 / 05:46 PM IST
,
Published Date: January 21, 2025 5:46 pm IST

मावकिनरेव(मेघालय), 21 जनवरी (भाषा)मेघालय के पूर्वी खासी पर्वतीय जिले के मावकिनरेव गांव में स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झड़प और कम से कम 13 लोगों के घायल होने के बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यह झड़प तब हुई जब ग्रामीणों ने सोमवार को रामकृष्ण मिशन (आरकेएम) द्वारा संचालित एक स्कूल के निर्माण स्थल पर पहुंच गए। ग्रामीणों का दावा था कि भूखंड एक स्थानीय स्पोर्ट्स क्लब का है।

पूर्वी खासी पर्वतीय जिले के पुलिस अधीक्षक(एसपी) विवेक सियेम ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ग्रामीणों द्वारा निर्माण स्थल पर हमला करने के बाद दो महिलाओं सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं हैं जिनमें ग्रामीण शामिल हैं।

जिलाधिकारी आर.एम. कुर्बा ने घटनास्थल के आसपास पांच या अधिक लोगों के जमावड़े को रोकने के लिए सोमवार को गांव में कर्फ्यू लगा दिया।

अधिकारियों ने बताया कि विवादित भूखंड का मामला फिलहाल अदालत में विचाराधीन है और उच्च न्यायालय के निर्देश पर घटनास्थल पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

गांव के एक बुजुर्ग ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मावकिनरेव और मावलीन के ग्रामीणों का इरादा चालू निर्माण को नुकसान पहुंचाने का नहीं था, बल्कि मावकिनरेव स्पोर्ट्स क्लब से संबंधित भूखंड को पुनः प्राप्त करने का था, जिसे ‘‘फर्जीवाड़ा’ कर आरकेएम को सौंप दिया गया था।

आरएकेएम के अधिकारी ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि स्कूल इलाके के लोगों को रोजगार और शिक्षा प्राप्त करने में मदद करता है।

भाषा धीरज माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)