उमसावली (मेघालय), 21 जनवरी (भाषा) मेघालय के 53वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने विभिन्न सरकारी कार्यालयों के लिए 1,188 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नए सचिवालय भवन की आधारशिला रखी।
यह सचिवालय भवन न्यू शिलांग टाउनशिप में 53 एकड़ के भूखंड पर बनेगा।
अधिकारियों ने बताया कि इसका निर्माण दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में सरकार 68 कार्यालय, 1,829 कर्मचारियों के लिए सुविधाएं और 700 लोगों की क्षमता वाला एक सभागार बनाएगी, जबकि दूसरे चरण में 56 कार्यालय, 4,746 कर्मचारियों के लिए सुविधाएं और 200 लोगों की क्षमता वाले दो सभागार बनाए जाएंगे।
संगमा ने भवन की आधारशिला रखने के बाद कहा, ‘‘यह सिर्फ एक इमारत या निर्माण कार्य नहीं है। यह शिलांग शहर का विस्तार है। ’’
मुख्यमंत्री ने नए शहर को प्रशासनिक और ज्ञान का शहर बताते हुए कहा कि यह राज्य के लिए विकास केंद्र होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘ जहां हम इस सचिवालय में निवेश कर रहे हैं, वहीं हम मौजूदा शहर को इस नए प्रशासनिक शहर से जोड़ने वाली अनेक सड़कों में भी निवेश कर रहे हैं। इस प्रशासनिक शहर से लेकर नए ज्ञान शहर तक, हम लगभग 30 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में भूमि मालिकों के लिए इस पूरे नए शिलांग को राज्य के एक प्रमुख विकास केंद्र के रूप में विकसित करने की नींव रख रहे हैं।’’
संगमा ने कहा कि सरकार द्वारा न्यू शिलांग टाउनशिप क्षेत्र के लिए पहले ही 5,500 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई गई है, जबकि करीब 10,000 करोड़ रुपये और निवेश किए जाने की संभावना है।
भाषा रवि कांत दिलीप
दिलीप
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)