वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी परिषद की बैठक आज होगी. जिसमें सोने, कपड़े, बिस्कुट सहित छह चीजों के लिए दरें तय होंगी..केंद्र और राज्य सरकारें इस नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था को एक जुलाई से लागू करने की तैयारियों में जुटी हैं। वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद में राज्यों के वित्त मंत्री भी शामिल होंगे। बैठक में कुछ वस्तुओं पर कर दरों की समीक्षा हो सकती है। इसके अलावा में जीएसटी के लागू होने के बाद फॉर्म के प्रारूप के लिए नियमों को भी मंजूरी दी जा सकती है।