2+2 ministerial talks between India and Australia today: नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दूसरी 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता होने जा रही है। इस चर्चा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्षों के साथ नई दिल्ली में मंत्रिस्तरीय वार्ता की सह अध्यक्षता करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मंत्रिस्तरीय वार्ता के लिए भारत के दौरे पर है। मार्लेस और राजनाथ सिंह के बीच आज रक्षा सहयोग पर एक द्विपक्षीय बैठक के बाद 2+2 वार्ता होगी।
2+2 ministerial talks between India and Australia today: 2+2 वार्ता की सह-अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्षों उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस और विदेश मामलों की मंत्री पेनी वोंग के साथ करेंगे। उद्घाटन के तौर पर 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता सितंबर 2021 में नई दिल्ली में हुई थी।
2+2 ministerial talks between India and Australia today: भारत और ऑस्ट्रेलिया एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी का अनुसरण कर रहे हैं और मार्लेस की यात्रा से द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और गति मिलने की उम्मीद है। 2+2 वार्ता और द्विपक्षीय रक्षा मंत्रियों की बैठक के दौरान दोनों देशों के आपसी हित के व्यापक मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें- Sun Transit in Scorpio: इन चार राशियों के जातकों मिलने जा रहा भाग्य का साथ, बन रहे धनलाभ-तरक्की के प्रबल योग
असम: सड़क हादसे में अमेरिकी पर्यटक की मौत
6 hours ago