Meenakshi Natrajan is the chairperson of the screening committee of Congress: नई दिल्ली। महाराष्ट्र और झारखण्ड में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके है। इसे पहले हरियाणा और जम्मू कश्मीर में भी विधानसभा के चुनाव पूरे हुए थे। कांग्रेस ने इस सभी चुनावों में कोई उल्लेखनीय प्रदर्शन नहीं किया हैं। हरियाणा और महाराष्ट्र में जहां उन्हें और उनके गठबंधन को बड़ी हार का सामान करना पड़ा है तो वही जम्मू-कश्मीर में वह सहयोगी दल के तौर पर सरकार में है। झारखण्ड में भी सरकार बनने जा रही है। यहां भी कांग्रेस झामुओं के साथ सरकार में शामिल होगी। बात उपचुनावों की करें तो बिहार और यूपी में उन्हें गहरा झटका लगा है। पंजाब और दक्षिण के राज्यों में कांग्रेस को जरूर कामयाबी हाथ लगी है।
बहरहाल बात करें अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तो इनमे सबसे ऊपर है देश की राजधानी यानी दिल्ली राज्य का विधानसभा चुनाव। दिल्ली का विधानसभा चुनाव इस बार बेहद अहम् होगा। केजरीवाल की आम आदमी पार्टी में बड़े बदलाव हो चुके है। खुद केजरीवाल सीएम का पद छोड़ चुके है। अरविन्द केजरीवाल के साथ कई बड़े नेता लम्बे वक़्त तक अलग अलग वजहों से जेल में रहे। ऐसे में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस की उम्मीदें बढ़ गई है। दोनों जी सियासी दल मौजूदा सरकार के खिलाफ असंतोष का फायदा उठाते हुए इस बार मतदाताओं को किसी भी कीमत पर अपने पाले में लेने की कोशिश में रहेगी। आम आदमी पार्टी अभी से ही चुनावी मोड में आ चुकी है और प्रचार-प्रसार की कमान खुद मुखिया केजरीवाल ने संभाल रखी है।
Meenakshi Natrajan is the chairperson of the screening committee of Congress: वही महाराष्ट्र और झारखण्ड में चुनाव ख़त्म होने के बाद दिल्ली चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस आलाकमान ने बड़े फैसले किये है। कांग्रेस ने दिल्ली प्रदेश के लिए प्रदेश प्रभारी, प्रदेश महासचिव और स्कीनिंग कमेटी के प्रमुख के साथ सदस्यों के नामों का ऐलान कर दिया है। जाहिर है दिल्ली की जंग कांग्रेस अपने इन्ही नए पदाधिकारियों के दम पर शुरू करेगी।
पार्टी के महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल द्वारा रविवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दीपक बाबरिया को दिल्ली का महासचिव प्रभारी नियुक्त किया है। इसके अलावा काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को दिल्ली का एआईसीसी प्रभारी बनाया गया है।
Meenakshi Natrajan is the chairperson of the screening committee of Congress: कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए स्क्रीनिंग समिति का भी गठन किया है। मीनाक्षी नटराजन समिति की अध्यक्ष होंगी जबकि इमरान मसूद और प्रदीप नरवाल को समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी। प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि एआईसीसी प्रभारी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और दिल्ली के प्रभारी एआईसीसी महासचिव स्क्रीनिंग समिति के पदेन सदस्य होंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी में संभावित है। फिलहाल दिल्ली में कांग्रेस का न तो कोई विधायक है और न ही कोई सांसद।
कांग्रेस ने पूर्व सांसद सुश्री Meenakshi Natarajan जी को दिल्ली विधानसभा चुनाव की स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर हार्दिक बधाई शुभकामनाएं !!@digvijaya_28 @jitupatwari pic.twitter.com/ES4erXdIlW
— Ranglal dhangar (@DhangarRanglal) November 24, 2024
Men Dancing In Bra: युवक ने की हदें पार, बीच…
2 hours ago