MCD standing committee members will be elected on February 27: नई दिल्ली। कई दिनों से दिल्ली में हलचल मची हुई है। एक ओर पहले जहां मेयर की सीट पर घमासान मचा हुआ था तो वहीं दूसरी ओर मेयर बनने के बाद भी एमसीडी सदन में हंगामा जारी है। दिल्ली एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव के लिए आज दोबारा वोटिंग हुई। वोटिंग के दौरान 8 पार्षद शामिल नहीं हुए। 250 पार्षदों में से 242 पार्षदों ने वोटिंग की। वोटिंग के दौरान पार्षदों को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं दी गई।
MCD standing committee members will be elected on February 27 : दरअसल, बुधवार को मोबाइल ले जाने के चलते ही सदन में हंगामा हुआ था। इसके बाद स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव रुक गया था। सिर्फ 47 पार्षद ही वोट डाल पाए थे। बीजेपी फिर से चुनाव कराने की मांग पर डटी थी। मेयर शैली ओबेरॉय ने इस मांग को मानते हुए आज दोबारा चुनाव कराने के आदेश दिए। वोटिंग के दौरान फिर जमकर बवाल देखने को मिला, दोबारा काउंटिंग तक की मांग उठ गई थी। उस बीच एक बार फिर बीजेपी और आप के पार्षद आमने सामने आ गए और ये मारपीट का दौर शुरू हो गया।
MCD standing committee members will be elected on February 27 : सिविक सेंटर में आप और बीजेपी के बीच जोरदार हंगामा हुआ। विवाद इतना बड़ गया कि पार्षदों के बीच मारपीट शुरू हो गई। मामला काफी ज्यादा बड़ गया। इस हंगामें के बीच दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने बड़ा बयान दिया। शैली ओबेरॉय ने कहा, एमसीडी स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव 27 फरवरी को होगा। सदन सोमवार यानि 27 फरवरी तक स्थगित कर दिया गया है।
Follow us on your favorite platform:
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर महाकुंभ पहुंचे
3 hours agoभारत को जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए वह सब…
3 hours agoआतिशी ने एक सप्ताह में 40 लाख रुपये जुटाने का…
3 hours ago