Bulldozer Action in Bhalswa Dairy: फिकी पड़ी 3 बुलडोजर की ताकत! हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद बिना एक्शन के लौटे MCD के अधिकारी |Bulldozer Action in Bhalswa Dairy

Bulldozer Action in Bhalswa Dairy: फिकी पड़ी 3 बुलडोजर की ताकत! हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद बिना एक्शन के लौटे MCD के अधिकारी

Bulldozer Action in Bhalswa Dairy: फिकी पड़ी 3 बुलडोजर की ताकत! हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद बिना एक्शन के लौटे MCD के अधिकारी

Edited By :  
Modified Date: August 13, 2024 / 02:47 PM IST
,
Published Date: August 13, 2024 2:47 pm IST

नई दिल्ली। कई राज्य की सरकारों द्वारा अवैध निर्माण और बदमाशों को सबक सिखाने के लिए बुलडोजर एक्शन लिया जा रहा है। ताजा मामला दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके से सामने आया है, जहां सोमवार को अवैध निर्माण पर दिल्ली नगर निगम (MCD) का बुलडोजर एक्शन होने वाला था।  दिल्ली हाईकोर्ट ने भी MCD को एक्शन का क्लियरेंस दे दिया था, जिसके लिए आज यानि मंगलवार 13 अगस्त की तारीख तय की गई थी। लेकिन, कुछ ऐसा हुआ की बिना एक्शन के MCD के अधिकारियों को लौटना पड़ा।

Read More : Anjum Khan Vs Nazia Elahi Khan: ‘..आपका ईमान मर चुका है’.. शिवम दुबे की वाइफ अंजुम खान ने भाजपा नेता के लिए कह दी ऐसी बात, मचा वबाल तो नोटिस तक आ गई बात 

MCD के अधिकारी  3 जेसीबी लेकर मौके पर पहुंच भी चुके थे। लेकिन, जब उन्होंने भारी विरोध को देखा तो दिल्ली पुलिस से मदद मांगी। इधर दिल्ली पुलिस ने आगामी 15 अगस्त की तैयारियों को देखते उनको हुए फोर्स उपलब्ध कराने में असमर्थता जताई. जिसके बाद एमसीडी की टीम अवैध निर्माण गिराए बिना ही वापस लौट आई। दरअसल, पिछले गुरुवार को नगर निगम ने भलस्वा डेयरी कॉलोनी में अवैध निर्माण को लेकर एख नोटिस जारी किया गया था। निवासियों को तीन दिन का समय दिया गया था, कि अगर नहीं हटे तो उनको जबरन हटा दिया जाएगा।

Read More : कांग्रेस पार्षद के घर सजी थी महफिल, 52 परियों पर लगा रहे थे दांव, देखकर पुलिस भी रह गई दंग 

जब मंगलवार को 3 जेसीबी लेकर एमसीडी की टीम पहुंची तो उनको भारी विरोध का सामना करना पड़ा। निगम ने पुलिस की मदद मांगी, लेकिन 15 अगस्त की व्यस्तता की वजह से पुलिस उनकी कोई मदद नहीं कर पाई। सुरक्षा को देखते हुए एमसीडी के अधिकारी बिना तोड़ फोड़ के वापस चले गए। हालांकि, विरोध कर रहे लोगों को वहां से हटा दिया गया।

Read More : Admission in Agricultural Colleges: कृषि महाविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू, इस दिन होगा महाविद्यालय और सीट का आबंटन 

सिविल लाइंस डिप्टी कमिश्नर ने बताया था कि भलस्वा डेयरी प्लॉट्स पर कुछ लोगों ने न केवल अवैध कब्जा करा हुआ है, बल्कि उन्होंने उस पर घर, दुकान, कमर्शियल कम्प्लेक्स, फैक्टरी और गोदाम बिना किसी कानूनी मंजूरी के बना ली है। इससे आसपास काफी गंदगी फैलती है। लेकिन, डेयरी को एक साफ वतावरण में चलाया जाता है। इसलिए इनका यहां से हटना जरूरी है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि लोग बुलडोजर एक्शन का इसलिए भी विरोध कर रहे हैं कि लोगों ने हाईकोर्ट में अपील की है। अब इस मामले पर 16 अगस्त को सुनवाई होने वाली है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers