एमसीडी आयुक्त ने कथित फर्जी हस्ताक्षर मामले में चार अधिकारियों को किया निलंबित |

एमसीडी आयुक्त ने कथित फर्जी हस्ताक्षर मामले में चार अधिकारियों को किया निलंबित

एमसीडी आयुक्त ने कथित फर्जी हस्ताक्षर मामले में चार अधिकारियों को किया निलंबित

:   Modified Date:  June 27, 2024 / 06:49 PM IST, Published Date : June 27, 2024/6:49 pm IST

नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के आयुक्त अश्विनी कुमार ने करोल बाग क्षेत्र में एक वरिष्ठ अधिकारी के हस्ताक्षर की कथित जालसाजी के मामले में चार अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया है।

बुधवार को जारी आदेश में कहा गया कि करोल बाग क्षेत्र में भवन विभाग के चार अधिकारियों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाती है।

घटनाक्रम से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, बुधवार को जारी उस आदेश के परिप्रेक्ष्य में अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिसमें कथित तौर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हिमांशु गुप्ता के हस्ताक्षर थे।

गुप्ता ने 2021 में करोल बाग क्षेत्र के उपायुक्त के रूप में कार्य किया था और फिलहाल वह केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के सचिव के रूप में कार्यरत हैं।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘कल एक आदेश पारित किया गया, जिसमें पूर्व उपायुक्त हिमांशु गुप्ता के हस्ताक्षर थे, जिन्हें 2021 में यहां प्रतिनियुक्त किया गया था। इस मामले में कदाचार और अधिकार के दुरुपयोग के लिए सभी चार अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया गया है।’

भाषा

योगेश सुरेश

सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)