नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने संपत्ति कर न चुकाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सभी जोन में 88 संपत्तियां कुर्क कीं और 87 बैंक खातों पर रोक लगाई तथा लगभग 25.75 करोड़ रुपये का बकाया वसूल किया है। एक बयान में यह जानकारी दी गई।
बयान के अनुसार, केशवपुरम जोन में तीन संपत्तियां कुर्क की गईं जिससे 5.7 लाख रुपये की वसूली हुई।
सिटी एसपी जोन में 22 संपत्तियां कुर्क की गईं और 19 बैंक खातों पर रोक लगाई गई। इस पूरी कवायद से 65.24 लाख रुपये की वसूली हुई।
इसी प्रकार, सिविल लाइंस जोन में 45 संपत्तियां कुर्क की गईं और नौ बैंक खातों पर रोक लगाई गई। इससे 187.46 लाख रुपये वसूले गए।
रोहिणी में चार बैंक खातों पर रोक लगाई गई और 66.21 लाख रुपये बरामद किए गए।
नगर निकाय ने संपत्ति मालिकों को चेतावनी दी है कि वे इस तरह की कार्रवाई से बचने के लिए 31 मार्च की समय सीमा से पहले अपना बकाया चुका दें।
बयान में कहा गया है कि भुगतान की सुविधा के लिए, जोन और मुख्यालयों में सभी संपत्ति कर कार्यालय 31 मार्च तक सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक खुले रहेंगे।
भाषा शोभना पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)