कोच्चि, पांच जनवरी (भाषा) कोच्चि के एक निजी मेडिकल कॉलेज के छात्रावास की इमारत की सातवीं मंजिल से गिरने से एक छात्रा की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि फातिमा शाहना के. यहां चलक्का में श्री नारायण आयुर्विज्ञान संस्थान की एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा थी।
पुलिस के मुताबिक, घटना शनिवार रात 11 बजे हुई और शुरुआती जांच से पता चला है कि वह इमारत की सातवीं मंजिल के गलियारे से फिसल गई।
अधिकारियों ने कहा कि विस्तृत जांच और पूछताछ जारी है।
भाषा जोहेब नेत्रपाल
नेत्रपाल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)