MBBS student died due to ragging

MBBS Student Ragging Case : रैगिंग की वजह से हुई MBBS स्टूडेंट की मौत, 15 सीनियर छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज

MBBS Student Ragging Case : एक मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर छात्र की मौत हो गई है। मौत की वजह सीनियर छात्रों द्वारा ली गई रैंगिंग बताई गई है।

Edited By :   Modified Date:  November 18, 2024 / 08:04 PM IST, Published Date : November 18, 2024/8:04 pm IST

अहमदाबाद : MBBS Student Ragging Case : गुजरात के पाटन से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर छात्र की मौत हो गई है। मौत की वजह सीनियर छात्रों द्वारा ली गई रैंगिंग बताई गई है। बताया जा रहा है कि, जूनियर छात्र की 15 सीनियर छात्रों ने ऐसी रैगिंग ली की उसकी मौत ही हो गई.मृतक छात्र का नाम अनिल मेथानिया बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में 15 छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस घटना के बाद गुजरात में हड़कंप मच गया। मृतक अनिल सुरेद्रनगर जिले के ध्रांगधरा तहसील के जेसदा गांव का रहने वाला था।

यह भी पढ़ें : Groom Death Before Marriage: सुहागरात से पहले हुई दूल्हे की मौत, सामने आई हैरान करने वाली वजह, मातम में बदली खुशियां

फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था मृतक

MBBS Student Ragging Case :  अनिल जीएमईआरएस मेडिकल कॉलेज का फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था। बताया जा रहा है की सीनियर्स ने उसे रूम में बुलाकर गाना गाने, नाचने और गालीगलौज करने पर मजबूर किया। इसके बाद कई घंटो तक उसको खड़ा रखा गया। जिसके कारण उसकी तबियत खराब हो गई और वो आधी रात को बेहोश हो गया।इसके बाद उसे हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें : gold price fall prediction: अब नहीं गिरेगी सोने की कीमत!.. करनी चाहिए अभी खरीदी?.. इस मामले में जरूर पढ़िए एक्सपर्ट की राय

कॉलेज के डीन ने कही ये बात

MBBS Student Ragging Case : इस घटना के बाद कॉलेज के डीन ने भी बताया कि, सीनियर्स की रैगिंग के कारण अनिल बेहोश हो गया था। इसके बाद डीन के नेतृत्व में कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी ने ने इस मामले की जांच की। छात्रों से बातचीत की गई और इस दौरान पता चला की करीब 11 और छात्र, सीनियर्स के रैगिंग के शिकार हुए है। इसके बाद पुलिस में आरोपी छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp