Mayawati’s attack on Rahul Gandhi: नई दिल्ली: देश के बड़े दलित नेताओं में शुमार, पूर्व आईएएस और मौजूदा कांग्रेस नेता उदित राज ने बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमों और यूपी की पूर्व सीएम मायावती पर तीखा हमला बोला हैं। उन्होंने ‘एक्स’अकाउंट अपर ट्वीट करते हुए लिखा और पूछा कि, ‘मायावती जी को कांग्रेस और राहुल गांधी से ही तकलीफ़ है और संघ और बीजेपी से परोक्ष से प्यार के बजाय क्यों नही शामिल हो जातीं। राहुल जी अमेरिका से संघ और बीजेपी पर हमला बोला तो दर्द मायावती को क्यों हुवा ?’
मायावती जी को कांग्रेस और राहुल गांधी से ही तकलीफ़ है और संघ और बीजेपी से परोक्ष से प्यार के बजाय क्यों नही शामिल हो जातीं। राहुल जी अमेरिका से संघ और बीजेपी पर हमला बोला तो दर्द मायावती को क्यों हुवा ?
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) September 10, 2024
गौरतलब हैं कि, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गाँधी इन दिनों तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं। वे यहाँ यूनिवर्सिटी में छात्रों को सम्बोधित कर रहे हैं तो कई साक्षात्कार भी दे रहे है। इस दौरान राहुल गाँधी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं। राहुल गांधी संविधान की रक्षा, जाति जनगणना, जातीय आरक्षण, सीमाओं की सुरक्षा और चुनावी प्रक्रिया के खिलाफ बातें कह रहे हैं। आरक्षण और जातीय जनगणना के सवाल पर मायावती ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए लिखा कि, जब तक देश में जातिवाद जड़ से खत्म नहीं हो जाता है तब तक भारत की स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर होने के बावजूद भी इन वर्गों की सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक हालत बेहतर होने वाली नहीं है। अतः जातिवाद के समूल नष्ट होने तक आरक्षण की सही संवैधानिक व्यवस्था जारी रहना जरूरी।
Mayawati’s attack on Rahul Gandhi : मायावती ने अपने अन्य ट्वीट में लिखा, ‘इन वर्गों के लोग कांग्रेसी नेता श्री राहुल गाँधी के दिए गए इस घातक बयान से सावधान रहें, क्योंकि यह पार्टी केन्द्र की सत्ता में आते ही, अपने इस बयान की आड़ में इनका आरक्षण जरूर खत्म कर देगी। ये लोग संविधान व आरक्षण बचाने का नाटक करने वाली इस पार्टी से जरूर सजग रहें।’
1. केन्द्र में काफी लम्बे समय तक सत्ता में रहते हुए कांग्रेस पार्टी की सरकार ने ओबीसी आरक्षण को लागू नहीं किया और ना ही देश में जातीय जनगणना कराने वाली यह पार्टी अब इसकी आड़ में सत्ता में आने के सपने देख रही है। इनके इस नाटक से सचेत रहें जो आगे कभी भी जातीय जनगणना नहीं करा पाएगी।
— Mayawati (@Mayawati) September 10, 2024
2. अब कांग्रेस पार्टी के सर्वेसर्वा श्री राहुल गाँधी के इस नाटक से भी सर्तक रहें जिसमें उन्होंने विदेश में यह कहा है कि भारत जब बेहत्तर स्थिति में होगा तो हम SC, ST, OBC का आरक्षण खत्म कर देंगे। इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस वर्षों से इनके आरक्षण को खत्म करने के षडयंत्र में लगी है।
— Mayawati (@Mayawati) September 10, 2024
मायावती अपने इन्ही ट्वीट और जवाबों की वजह से कांग्रेस और दूसरे दलित नेताओं के निशाने पर है।