Mayawati on Rahul Gandhi: बसपा सुप्रीमों मायावती को BJP में शामिल होने की सलाह.. पूछा, ‘संघ और बीजेपी पर हमले से क्यों हुआ दर्द?’

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गाँधी इन दिनों तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं। वे यहाँ यूनिवर्सिटी में छात्रों को सम्बोधित कर रहे हैं तो कई साक्षात्कार भी दे रहे है।

Edited By :  
Modified Date: September 10, 2024 / 10:24 PM IST
,
Published Date: September 10, 2024 10:22 pm IST

Mayawati’s attack on Rahul Gandhi: नई दिल्ली: देश के बड़े दलित नेताओं में शुमार, पूर्व आईएएस और मौजूदा कांग्रेस नेता उदित राज ने बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमों और यूपी की पूर्व सीएम मायावती पर तीखा हमला बोला हैं। उन्होंने ‘एक्स’अकाउंट अपर ट्वीट करते हुए लिखा और पूछा कि, ‘मायावती जी को कांग्रेस और राहुल गांधी से ही तकलीफ़ है और संघ और बीजेपी से परोक्ष से प्यार के बजाय क्यों नही शामिल हो जातीं। राहुल जी अमेरिका से संघ और बीजेपी पर हमला बोला तो दर्द मायावती को क्यों हुवा ?’

Read More: Sitaram Yechury Health: बेहद नाजुक हालत में CPI नेता सीताराम येचुरी.. दिल्ली AIIMS के ICU में जारी है उपचार..

Rahul Gandhi’s speech in America

क्या कहा था मायावती ने

गौरतलब हैं कि, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गाँधी इन दिनों तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं। वे यहाँ यूनिवर्सिटी में छात्रों को सम्बोधित कर रहे हैं तो कई साक्षात्कार भी दे रहे है। इस दौरान राहुल गाँधी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं। राहुल गांधी संविधान की रक्षा, जाति जनगणना, जातीय आरक्षण, सीमाओं की सुरक्षा और चुनावी प्रक्रिया के खिलाफ बातें कह रहे हैं। आरक्षण और जातीय जनगणना के सवाल पर मायावती ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए लिखा कि, जब तक देश में जातिवाद जड़ से खत्म नहीं हो जाता है तब तक भारत की स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर होने के बावजूद भी इन वर्गों की सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक हालत बेहतर होने वाली नहीं है। अतः जातिवाद के समूल नष्ट होने तक आरक्षण की सही संवैधानिक व्यवस्था जारी रहना जरूरी।

Mayawati’s attack on Rahul Gandhi : मायावती ने अपने अन्य ट्वीट में लिखा, ‘इन वर्गों के लोग कांग्रेसी नेता श्री राहुल गाँधी के दिए गए इस घातक बयान से सावधान रहें, क्योंकि यह पार्टी केन्द्र की सत्ता में आते ही, अपने इस बयान की आड़ में इनका आरक्षण जरूर खत्म कर देगी। ये लोग संविधान व आरक्षण बचाने का नाटक करने वाली इस पार्टी से जरूर सजग रहें।’

Read More: EV Prices Reduced: इलेक्ट्रॉनिक कार खरीदने का शानदार मौक़ा, इस कंपनी ने 3 लाख रुपये तक घटाये दाम, अब नेक्सॉन मिल रहा…

मायावती अपने इन्ही ट्वीट और जवाबों की वजह से कांग्रेस और दूसरे दलित नेताओं के निशाने पर है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp