Y+ security: मायावती के भतीजे को मिली Y+ सुरक्षा, लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र का बड़ा फैसला | Akash Anand gets Y+ security

Y+ security: मायावती के भतीजे को मिली Y+ सुरक्षा, लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र का बड़ा फैसला

Akash Anand gets Y+ security: पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भतीजे आकाश आनंद को केंद्र सरकार ने Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी है।

Edited By :  
Modified Date: March 1, 2024 / 06:51 PM IST
,
Published Date: March 1, 2024 6:51 pm IST

Akash Anand gets Y+ security: नई दिल्ली। देश में होने वाली लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं। इसी बीच एक खबर सामने आ रही है कि बसपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भतीजे आकाश आनंद को केंद्र सरकार ने Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी है।

Read more: Sarkari Naukri: एग्रीकल्चर ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन की तारीख और जरूरी डिटेल्स 

बता दें कि दिसंबर, 2023 में ही मायावती ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर अपने भतीजे आकाश आनंद का नाम घोषित कर दिया था। वहीं चुनाव से पहले उनके इस निर्णय ने न केवल उत्तर प्रदेश की राजनीति में बल्कि देश की राजनीति में भी हलचल मचा दी थी।

जानें कौन है आकाश आनंद?

आकाश आनंद बसपा सुप्रीमो मायावती के भाई आनंद कुमार के बेटे हैं। आकाश ने लंदन के एक फेमस काॅलेज से एमबीए की पढ़ाई की है। वहां से पढ़ाई के बाद, साल 2017 में उन्होंने राजनीति में एंट्री ली थी। खुद बसपा सुप्रीमो मायावती ने आकाश आनंद को विधानसभा चुनाव के दौरान जनता के सामने पेश किया था। जिसके बाद 2023 में उन्होंने आकाश को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया।

Read more: Mahadev Satta App: महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप पर ED की बड़ी कार्रवाई, अब तक 1296 करोड़ रुपए की संपत्ति फ्रीज, दो माह में 9 की गिरफ्तारी 

Akash Anand gets Y+ security: वहीं 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी ने आकाश को स्टार प्रचारक की सूची में भी शामिल किया था। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भी आकाश आनंद पार्टी के स्टार प्रचारक के साथ-साथ चुनाव प्रबंधन की भूमिका में रहेंगे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp