मायावती ने हाथरस मामले की सीबीआई या सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की | Mayawati demands CBI probe into Hathras case or supreme court monitoring probe

मायावती ने हाथरस मामले की सीबीआई या सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की

मायावती ने हाथरस मामले की सीबीआई या सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 PM IST
,
Published Date: October 3, 2020 5:01 am IST

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने हाथरस मामले में सीबीआई जांच या उच्चतम न्यायालय की निगरानी में जांच किये जाने की मांग की है ।

पढ़ें- पीएम मोदी ने देश को दी ‘अटल टनल’ की सौगात, सामरिक द…

मायावती ने शनिवार सुबह ट्वीट किया, ‘‘हाथरस के जघन्य सामूहिक दुष्कर्म काण्ड को लेकर पूरे देश में जबरदस्त आक्रोश है। इसकी शुरूआती जाँच रिपोर्ट से जनता सन्तुष्ट नहीं लगती है। अतः इस मामले की सीबीआई से या फिर माननीय उच्चतम न्यायालय की निगरानी में जाँच होनी चाहिये, बसपा की यह माँग है।’’

पढ़ें- अमेरिका से आया पीएम मोदी का विशेष विमान, मिसाइलों क.

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘साथ ही, देश के माननीय राष्ट्रपति उत्तर प्रदेश से आते हैं व एक दलित होने के नाते भी इस प्रकरण में खासकर सरकार के अमानवीय रवैये को ध्यान में रखकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिये दखल देने की भी उनसे पुरजोर अपील।”

पढ़ें- #IBC24AgainstDrugs, नशे के खिलाफ IBC24 की मुहिम, पू…

गौरतलब है कि गत 14 सितंबर को हाथरस जिले के चंदपा क्षेत्र में 19 वर्षीय एक दलित लड़की से कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया गया था। पीड़िता को पहले अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। बाद में उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई। इस घटना के विरोध में पूरे देश में जगह-जगह प्रदर्शन हुए।

 
Flowers