Mayawati on Waqf Bill: मायावती ने की वक्फ बिल को स्टैण्डिंग कमेटी में भेजने की वकालत, मंदिर-मस्जिद की राजनीति न कर राष्ट्रधर्म निभाए सरकार |

Mayawati on Waqf Bill: मायावती ने की वक्फ बिल को स्टैण्डिंग कमेटी में भेजने की वकालत, मंदिर-मस्जिद की राजनीति न कर राष्ट्रधर्म निभाए सरकार

Mayawati on Waqf Bill : संसद में पेश वक्फ (संशोधन) विधेयक पर जिस प्रकार से इसको लेकर संदेह, आशंकाएं व आपत्तियाँ सामने आयी हैं, उसके मद्देनजर इस बिल को बेहतर विचार के लिए सदन की स्थायी (स्टैण्डिंग) समिति को भेजना उचित।

Edited By :   Modified Date:  August 8, 2024 / 05:56 PM IST, Published Date : August 8, 2024/5:54 pm IST

नई दिल्ली: Mayawati on Waqf Bill ” संसद में आज संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ बोर्ड संसोधन बिल पेश कर दिया है। इस पर कांग्रेस और सपा के सांसंदों ने आपत्ति की और कांग्रेस और सपा के सांसदों ने इस बिल का विरोध करते हुए इसे संविधान के खिलाफ बताया। सपा सांसद मोहिबुल्ला ने कहा है कि ये हमारे धर्म में दखलअंदाजी है। वहीं बसपा प्रमुख बहन मायावती ने भी इस इस पर अपनी राय रखी है, मायावती ने लगातार एक के बाद एक तीन ट्वीट किए हैं। उन्होंने कहा कि —

1. केन्द्र व यूपी सरकार द्वारा मस्जिद, मदरसा, वक्फ आदि मामलों में जबरदस्ती की दखलन्दाजी तथा मन्दिर व मठ जैसे धार्मिक मामलों में अति-दिलचस्पी लेना संविधान व उसकी धर्मनिरपेक्षता के सिद्धान्त के विपरीत अर्थात ऐसी संकीर्ण व स्वार्थ की राजनीति क्या जरूरी? सरकार राष्ट्रधर्म निभाए।

read more:  Shanto Khan Bangladesh: इस मशहूर फिल्म स्टार को भी नहीं बख्शा बांग्लादेश के दंगाइयों ने.. इस तरह उतार दिया मौत के घाट, अबतक 500 से ज्यादा की मौत..

2.मन्दिर-मस्जिद, जाति, धर्म व साम्प्रदायिक उन्माद आदि की आड़ में कांग्रेस व भाजपा आदि ने बहुत राजनीति कर ली और उसका चुनावी लाभ भी काफी उठा लिया, किन्तु अब देश में खत्म हो रहा आरक्षण व गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, पिछड़ापन आदि पर ध्यान केन्द्रित करके सच्ची देशभक्ति साबित करने का समय।

read more: आरबीआई की मौद्रिक नीति घोषणा के बाद सेंसेक्स 582 अंक टूटा, निफ्टी भी नुकसान में

3. आज संसद में पेश वक्फ (संशोधन) विधेयक पर जिस प्रकार से इसको लेकर संदेह, आशंकाएं व आपत्तियाँ सामने आयी हैं, उसके मद्देनजर इस बिल को बेहतर विचार के लिए सदन की स्थायी (स्टैण्डिंग) समिति को भेजना उचित। ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर सरकार अगर जल्दबाजी न करे तो बेहतर।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp