Maulana Mufti Salman Azhari Arrested

Maulana Mufti Salman Azhari Arrested : मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी गिरफ्तार, समर्थक कर रहे विरोध, भड़काऊ भाषण देने से जुड़ा है मामला

Maulana Mufti Salman Azhari Arrested : मुफ्ती सलमान अजहरी के विवादित बयान पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मौलाना मुफ्ती सलमान अज़हरी को

Edited By :  
Modified Date: February 4, 2024 / 10:45 PM IST
,
Published Date: February 4, 2024 10:44 pm IST

मुंबई : Maulana Mufti Salman Azhari Arrested : मुफ्ती सलमान अजहरी के विवादित बयान पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस की टीम ने मौलाना मुफ्ती सलमान अज़हरी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद उनके समर्थकों ने गिरफ्तारिउ का विरोध करना शुरू कर दिया। इसके बाद मौलाना मुफ्ती सलमान अज़हरी ने अपने समर्थकों से विरोध न करने का अनुरोध किया और कहा, ” न तो मैं अपराधी हूं, न ही मुझे अपराध करने के लिए यहां लाया गया है। वे आवश्यक जांच कर रहे हैं” और मैं उनका सहयोग भी कर रहा हूं। अगर यह मेरे भाग्य में होगा तो मैं गिरफ्तार होने के लिए तैयार हूं।”

यह भी पढ़ें : ATS Detained Mufti Salman Azhari: ATS ने मुफ्ती सलमान अजहरी को हिरासत में लिया, जूनागढ़ में भड़काऊ भाषण के आरोप

मौलाना मुफ्ती ने दिया था ये बयान

Maulana Mufti Salman Azhari Arrested :  मुंबई के रहने वाले इस्लामिक उपदेशक मुफ्ती सलमान अजहरी 31 जनवरी की रात को यहां ’बी’ डिवीजन पुलिस थाने के पास एक खुले मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया था। आरोप है कि मुफ्ती ने इस कार्यक्रम में कुछ देर की खामोशी है फिर शोर आएगा, आज (आपत्तिजनक शब्द) का वक्त है, कल हमारा दौर आएगा। मुफ्ती का यह बयान काफी ज्यादा वायरल हुआ था। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी।

यह भी पढ़ें : 6 फरवरी को विधानसभा में पेश होगा UCC विधेयक, सभी नागरिकों के लिए एकसमान विवाह, तलाक, संपत्ति और उत्तराधिकार के कानून होंगे लागू

अवेयरनेस प्रोगाम में भड़काऊ भाषण

Maulana Mufti Salman Azhari Arrested :  इसके पहले पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भड़काऊ भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अजहरी और स्थानीय आयोजकों मोहम्मद युसुफ मलिक और अजीम हबीब ओडेदरा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 बी (विभिन्न धार्मिक समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 505 (2) (सार्वजनिक उत्पात के लिए अनुकूल बयान देना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने मलिक और हबीब को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अजहरी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों ने सभा के लिए पुलिस से यह कहते हुए अनुमति ली थी कि अजहरी धर्म के बारे में बात करेगा और नशामुक्ति के बारे में जागरूकता फैलाएगा, लेकिन उन्होंने भड़काऊ भाषण दिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers