कोटा : राजस्थान के झालावाड़ जिले में आमने-सामने की टक्कर के बाद दो कारों में आग लगने से चार लोगों की जलकर मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। रायपुर पुलिस थाने के प्रभारी राजपाल सिंह के मुताबिक मृतकों की पहचान भानु प्रताप सिंह (26), यशवंत सिंह उर्फ फूल सिंह (24), भूपेंद्र सिंह (25) और प्रखर सिंह के रूप में हुई है। सभी मध्य प्रदेश के रहने वाले थे।
Read more : विधायक के खिलाफ दिखाई खबर तो पुलिस ने पत्रकार को दोस्तों समेत अर्धनग्न कर फोटो किए वायरल
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना बुधवार रात झालावाड़-इंदौर राज्य राजमार्ग पर हुई। घायलों में मध्य प्रदेश के देशराज सिंह को गंभीर हालत में कोटा के अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जबकि झालावाड़ निवासी लोकेंद्र सिंह उर्फ हैप्पी और आकांक्षा को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।
Read more : निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने रचाई शादी, नेपाल में दोनों ने लिए सात फेरे? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
पुलिस के मुताबिक जब तक वे दमकल की गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे तब तक चार लोगों की मौत हो चुकी थी। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) तपेंद्र मीणा ने कहा कि प्राथमिक जांच के दौरान यह पाया गया कि किसी भी कार में गैस किट नहीं थी। शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
Follow us on your favorite platform: