नई दिल्ली। उद्योग नगर के पीरा गढ़ी इलाके में आज सुबह एक जूता चप्पल की फैक्ट्री में आग लग गई। मौके पर कुल 33 फायर टेंडर तैनात हैं। मिली जानकारी के अनुसार, आग अब नियंत्रण में है। फायर कंट्रोल रूम को सुबह 4:00 बजे आग लगने की सूचना मिली। मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशनों से आग बुझाने वाली पहले सात गाड़ियां भेजी गई। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया। इसके बाद गाड़ियों की संख्या बढ़कर 12 से ज्यादा हो गई फिर भी आग नहीं बूझी।
#WATCH दिल्ली: उद्योग नगर के पीरा गढ़ी इलाके में आज सुबह एक फैक्ट्री में आग लग गई। मौके पर कुल 33 फायर टेंडर तैनात हैं। आग अब नियंत्रण में है: दिल्ली अग्निशमन सेवा
(सोर्स: दिल्ली फायर सर्विस) pic.twitter.com/rI919OYoCS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2023
भीषण आग को देखते हुए और गाड़ियां भेजी गई और असिस्टेंट डिवीजन ऑफिसर सहित 35 से ज्यादा फायर कर्मियों की टीम मौके पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। एक अधिकारी ने बताया, कि साढ़े तीन घंटे के बाद दमकल की 33 फायर गाड़ियों और 170 के आसपास फायरकर्मी आग बुझाने में कामयाब हुए। फिलहाल आग लगने की घटना से कितना नुकसान हुआ है इसका अभी अंदाजा नहीं है।