नयी दिल्ली: fire breaks out at cycle market मध्य दिल्ली में झंडेवालान साइकिल बाजार में शुक्रवार की दोपहर भीषण आग लग गयी। हादसे में 20 से ज्यादा दुकानें जलकर राख हो गयीं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग लगने की खबर दोपहर दो बजकर पांच मिनट पर मिली, जिसके बाद दमकल की 27 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग पर अपराह्न करीब साढ़े चार बजे काबू पाया जा सका।
fire breaks out at cycle market उन्होंने बताया कि अब तक आग से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। दिल्ली दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि 20 से ज्यादा दुकानें जलकर राख हो गयी हैं। उन्होंने बताया, ‘‘आग बुझा ली गई है। आग पर काबू पाने में करीब ढाई घंटे का समय लगा। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन इसमें वास्तविक नुकसान कितना हुआ है, इसका पता बाद में चलेगा।’’
उन्होंने बताया कि भीड़-भाड़ वाली सड़कों और पार्किंग के कारण आग बुझाने में काफी दिक्कतें आयीं। गर्ग ने बताया, ‘‘पॉलिथिन और टायर जैसे ज्वलनशील पदार्थों की मौजूदगी के कारण आग बेहद तेजी से फैली।’’ दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने घटना के संबंध में ट्वीट किया। उन्होंने कहा, ‘‘एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है, दिल्ली के झंडेवालान में वीडियोकॉन टावर के पास साइकिल बाजार में आग लग गई। दमकल की 27 गाड़ियां मौके पर भेजी गई। हमारे बहादुर दमकल कर्मियों ने सफलतापूर्वक स्थिति को नियंत्रित कर लिया है। अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।’’
Read More: Gold Silver Price: चांदी की भी बढ़ी चमक, सोना का बढ़ा दाम, जाने सर्राफा बाजार का हाल
आग लगने की घटना के बाद झंडेवालान के व्यापारी एसोसिएशन के आरोप लगाया कि खराब हो रही बिजली की तारों और खराब बुनियादी ढांचे के कारण आग लगने की घटनाएं हो रही हैं। झंडेवालान मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने दावा किया कि शुक्रवार को लगी आग में 20 दुकानों में चल रही 60 से ज्यादा इकाइयां जलकर राख हो गई हैं। सिंह ने बताया कि इस प्रसिद्ध बाजार में करीब 130 दुकानें हैं। इलाके में मौजूद सभी दुकानें, बेसमेंट, भूतल और पहली मंजिल पर हैं। सिंह ने शिकायत की कि बाजार बेहद खराब हालत में है और दावा किया कि प्रशासन से मरम्मत के लिए बार-बार अनुरोध करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई है। सिंह ने कहा कि आग शॉटसर्किट के कारण एक इकाई के बेसमेंट में लगी।
Read More: भर भराकर गिरी नमक फैक्ट्री की दीवार, दबकर 12 मजदूरों की मौत, 8 लोगों पर दर्ज हुआ मामला
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)