Attacker Threw Petrol Bombs: शिलांग। मेघालय के उपमुख्यमंत्री स्नियावभालंग धर के घर पर शुक्रवार को अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल बम फेंका। पुलिस ने यह जानकारी दी। धर, पूर्वी खासी हिल्स जिले के नोंगमिनसोंग में रहते हैं। पुलिस ने बताया, ‘‘अज्ञात बदमाशों ने धर के आवास को निशाना बनाकर पेट्रोल बम फेंका, जो बालकनी में गिरा। हालांकि, घटना में कोई घायल नहीं हुआ।’’
Attacker Threw Petrol Bombs: धर ने तुरंत प्राथमिकी दर्ज कराई। घटना के बाद उनके आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गयी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘मीडिया रिपोर्ट ’ को बताया कि घटना की जांच की जा रही है। उपमुख्यमंत्री ने इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की है।
परीक्षा के दबाव को कम करने के लिए नियमित अध्ययन…
9 hours ago