मसाबा गुप्ता, सत्यदीप मिश्रा ने बेटी के नाम का खुलासा किया |

मसाबा गुप्ता, सत्यदीप मिश्रा ने बेटी के नाम का खुलासा किया

मसाबा गुप्ता, सत्यदीप मिश्रा ने बेटी के नाम का खुलासा किया

Edited By :  
Modified Date: January 13, 2025 / 02:23 PM IST
,
Published Date: January 13, 2025 2:23 pm IST

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने सोमवार को कहा कि उन्होंने और उनके पति अभिनेता सत्यदीप मिश्रा ने अपनी बेटी का नाम मातारा रखा है।

11 अक्टूबर, 2024 को मसाबा ने बेटी को जन्म दिया था।

गुप्ता ने ‘इंस्टाग्राम’ पर मातारा का अर्थ साझा किया।

उन्होंने पोस्ट में मिश्रा को टैग करते हुए लिखा, ‘‘मातारा के साथ तीन महीने।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘यह नाम नौ हिंदू देवियों की दिव्य स्त्री ऊर्जा का प्रतीक है, जो उनकी शक्ति और ज्ञान को दर्शाता है। साथ ही, हमारी आंखों का तारा भी है।’’

मसाबा और मिश्रा ने 2023 में शादी की थी। दोनों ने नेटफ्लिक्स सीरीज ‘मसाबा मसाबा’ में अभिनय किया था।

भाषा सुरभि नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers