जींद: Married Lady dies जिले की सदर थाना पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर के प्रभाव से हुई एक महिला की मौत के सिलसिले में दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है। सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने शनिवार को बताया कि लखमीरवाला गांव निवासी राजेश की पत्नी पूनम (29) को बीती शाम जहर के प्रभाव में सामान्य अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालात देख पीजीआई, खानपुर रेफर कर दिया। पूनम की रास्ते में ही मौत हो गई।
Married Lady dies उन्होंने बताया कि मृतका के भाई सुनील ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि पूनम का पति राजेश दहेज में बाइक और ससुर सूरजमल 50 हजार रुपये की मांग कर रहे थे। तहरीर के अनुसार, ससुराल के लोगों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर नौ सितंबर को पूनम के साथ मारपीट की थी, जिसे लेकर पंचायत में समझौता भी हुआ, हालांकि उनलोगों ने पूनम को प्रताड़ित करना बंद नहीं किया।
Read More: Stunt Viral Video: ऐसा स्टंट ना करें बीवी के साथ, वरना भुगतना पड़ेगा भारी नुकसान…देखें
तहरीर में सुनील ने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पूनम को जहर देकर उसकी हत्या कर दी गई है। सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि सुनील की तहरीर के आधार पर पून के पति राजेश, ससुर सूरजमल और सास के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
अनशन समाप्त करवाना है तो अकाल तख्त के बजाय मोदी…
33 mins ago