Market Close Latest Update : सभी दुकानों को बंद करने का आदेश, स्कूल-कॉलेज और आंगनवाड़ी केंद्रों में भी लटकेंगे ताले, इस वजह से बन गए लॉकडाउन जैसे हालात

सभी दुकानों को बंद करने का आदेश, स्कूल-कॉलेज और आंगनवाड़ी केंद्रों में भी लटकेंगे ताले, Market Closed Latest Update: All Shops and School-College Will Closed till Further Order in khurda District

  •  
  • Publish Date - August 27, 2024 / 02:46 PM IST,
    Updated On - August 27, 2024 / 02:46 PM IST

भुवनेश्वरः Market Closed Latest Update एक विशेष समुदाय के युवक की हत्या के बाद बढ़े सांप्रदायिक तनाव के बाद प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। प्रशासन ने कर्फ्यू का ऐलान करते हुए आगामी आदेश तक स्कूल, कॉलेज, आंगनवाड़ी केंद्र और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को रखने को कहा है। प्रशासन ने इस आदेश को सख्ती से पालन करने को कहा है। आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति को बीएनएस की धारा 223 के तहत दंडित किया जाएगा। ये पूरा मामला ओडिशा के खुर्दा जिले के मकुंदाप्रसाद गांव का है।

Read More : Chhattisgarh New Lokayukta : इंदर सिंह उबोवेजा बने छत्तीसगढ़ के नए लोकायुक्त, राज्यपाल रमेन डेका ने दिलाई शपथ

Market Closed Latest Update दरअसल, यहां रविवार को एक व्यक्ति की हत्या की बाद तनाव बढ़ गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो कुछ हमलावरों ने एक विशेष समुदाय के व्यक्ति की हत्या कर दी। हत्या की खबर फैलते ही गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी। इस अपराध में पड़ोसी गांव के कुछ लोगों के शामिल होने का संदेह होने पर भीड़ ने उत्पात मचाया और इलाके में कई वाहनों, घरों और दुकानों में तोड़फोड़ की। शुरुआती जांच में पता चला है कि दो से तीन लोगों ने पुरानी दुश्मनी के चलते इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे की असली वजह अभी भी स्पष्ट नहीं है और आगे की जांच के दौरान और जानकारी सामने आएगी।

Read More : Urfi Javed Viral Video: 3 साल से सेक्स नहीं की है उर्फी जावेद, खुद ने किया बड़ा खुलासा, अब सोशल मीडिया पर वीडियो ने मचाया बवाल

पुलिस ने शुरू की जांच

मीडिया रिपोर्ट्स में खुर्दा के एसपी अविनाश कुमार ने बताया है कि सूचना मिलने पर पुलिस कर्मी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पहुंचे। मृतक की उम्र करीब 28 से 29 साल थी। औद्योगिक थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है और दोषियों को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं। तोड़फोड़ करने वाले लोगों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए जांच भी शुरू कर दी गई है।”

Read More : Chhattisgarh New Lokayukta : इंदर सिंह उबोवेजा बने छत्तीसगढ़ के नए लोकायुक्त, राज्यपाल रमेन डेका ने दिलाई शपथ

अगले आदेश तक बंद रहेंगी दुकानें

जिलाधिकारी चंचल राणा ने कहा, “पुलिस इस मामले के हर पहलू की की जांच करेगी और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।”झड़पों के बाद खुर्दा नगर पालिका के विभिन्न वार्ड में बीएनएसएस की धारा 163 के तहत तत्काल प्रभाव से निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। इलाके में स्कूल, कॉलेज, आंगनवाड़ी केंद्र और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। आपातकालीन सेवाओं को छूट दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि अगले आदेश तक प्रतिबंध लागू रहेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp