Maoist-police encounter in Jharkhand : झारखण्ड के चतरा के जंगल में सुरक्षाबलों के साथ हुई भीषण मुठभेड़ में पांच नक्सली ढेर हो गए हैं। मारे गए नक्सलियों में से दो के सिर पर सरकार और पुलिस की तरफ से 25-25 लाख रुपये का इनाम भी घोषित था। दोनों स्पेशल एरिया कमेटी के सदस्य थे। जबकि दो अन्य पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था।
IAS अफसर के लापता कुत्ते की तलाश में जुटी पुलिस, शहर भर में लगाए गए पोस्टर, इनाम का भी ऐलान
Maoist-police encounter in Jharkhand : एडीजी अभियान संजय आनंद लाटकर ने मीडिया को बताया है कि गौतम पासवान और अजीत उरांव पर 25-25 लाख रुपए के इनाम थे। बाकि तीन सब जोनल कमांडर अमर गंझू, नंदू और सुजीत भुइयां पर पांच-पांच लाख रुपए के इनाम थे। उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान दो एके-47, एक इंसास, दो रेग्यूलर राइफल मिले हैं। सर्च अभियान अभी भी जारी है।
Follow us on your favorite platform: