ओडिशा में माओवादी शिविर का भंडाफोड़, विस्फोटक बरामद

ओडिशा में माओवादी शिविर का भंडाफोड़, विस्फोटक बरामद

  •  
  • Publish Date - November 2, 2024 / 02:51 PM IST,
    Updated On - November 2, 2024 / 02:51 PM IST

भुवनेश्वर, दो नवंबर (भाषा) ओडिशा के नुआपाड़ा जिले के एक जंगल में माओवादी शिविर का भंडाफोड़ कर विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के कार्यकर्ताओं की गतिविधि के बारे में मिली गुप्त सूचना के आधार पर दो विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने 30 अक्टूबर की रात को पटधरा और सुनाबेड़ा के जंगलों में तलाश अभियान शुरू किया था।

पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘एसओजी की एक टीम को एक नवंबर को भाकपा(माओवादी) की डीजीएन डिविजनल कमेटी से जुड़े एक संदिग्ध माओवादी शिविर का पता चला। यह शिविर भैंसमुंडी (बहादुरपानी) गांव के पास घने जंगल में स्थापित किया गया था।’’

उसने बताया कि तलाश अभियान के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।

एक अधिकारी ने बताया कि माओवादी शिविर से 500 डेटोनेटर, सेफ्टी फ्यूज की पांच रील, पांच आधुनिक आईईडी स्विच, एक जिलेटिन स्टिक और नक्सली दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

उन्होंने बताया, ‘‘बरामद की गईं वस्तुओं से पता चलता है कि भाकपा (माओवादी) के कार्यकर्ता एक अस्थायी ठिकाने के तौर पर शिविर का इस्तेमाल करते थे।’’

भाषा प्रीति जोहेब

जोहेब