Today Trains Cancelled List: नई दिल्ली। मैसूर से बिहार के दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। बता दें कि, बागमती एक्सप्रेस चेन्नई के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई, जिसके बाद ट्रेन में आग लग गई। यह घटना कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन के पास हुई हैष वहीं, इस हादसे में 19 लोग घायल बचाए जा रहे हैं। ट्रेन दुर्घटना के बाद दक्षिण रेलवे की ओर से बयान जारी कर कुछ ट्रेनों के रद्द करने और डायवर्ट होने की सूचना दी गई है। इधर तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने स्टेनली मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में यात्रियों से मुलाकात की है।
चेन्नई डिवीजन के पोन्नेरी-कवरप्पेट्टई रेलवे स्टेशनों (चेन्नई से 46 किमी) पर मरम्मत कार्य चल रहा है, जहां कल शाम ट्रेन संख्या 12578 मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस की पीछे से एक मालगाड़ी से टक्कर हो गई थी। मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस के 12-13 डिब्बे मालगाड़ी से टकराने के बाद पटरी से उतर गए, जिसके चलते कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। वहीं, कुछ ट्रेने रद्द भी हुई है।
#WATCH तमिलनाडु: चेन्नई डिवीजन के पोन्नेरी-कवरप्पेट्टई रेलवे स्टेशनों (चेन्नई से 46 किमी) पर मरम्मत कार्य चल रहा है, जहां कल शाम ट्रेन संख्या 12578 मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस की पीछे से एक मालगाड़ी से टक्कर हो गई थी।
मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस के 12-13 डिब्बे मालगाड़ी से टकराने के बाद… pic.twitter.com/7aHlj9wkZJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2024
रद्द ट्रेनों की लिस्ट
डायवर्ट ट्रेनों की सूची
हेल्पलाइन नंबर जारी
इस रेल हादसे के बाद यात्रियों एवं उनके परिवारों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। लोग 04425354151, 04424354995 पर फोन कर घटना से संबंधित जानकारी ले सकते हैं। फिलहाल रेलवे अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है।