नई दिल्ली। Rules Change from 1 January 2024 साल 2023 को खत्म होने में कुछ ही घंटे बचे हुए हैं। जिसके बाद साल 2024 यानी नए साल का आगाज होगा। ऐसे में न केवल कैलेंडर ही बदलेगा बल्कि देश के कई चीजों के नियमों में बदलाव होगा। जिसका असर सीधे आपके जेब पर पड़ेगा। तो चलिए जानते हैं नए साल में क्या-क्या बदलने जा रहा है और आज हमें क्या-क्या निपटा लेना है।
Rules Change from 1 January 2024 आज यानी 31 दिसंबर को आईटीआर दाखिल करने का आखिरी तारीख है। ऐसे में अगर आज आप दाखिल नहीं करते तो आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है। आईटीआर फाइल करने वालों पर 5 हजार का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
अगर आप राजस्थान में रहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, एक जनवरी से राजस्थान में गैस सिलेंडर के दाम 450 रुपए हो जाएंगे। इसका फायदा सिर्फ उज्जवला लाभार्थियों को मिलेगा। आपको बता दें कि राजस्थान में बीजेपी सरकार ने चुनाव से पहले जनता से वादा किया था कि सरकार आई तो गैस सिलेंडर के दाम 450 रुपए किए जाएंगे।
Read More: Bhopal Corona Active Cases: आहिस्ता- आहिस्ता पैर पसार रहा कोरोना, फिर मिले 3 नए संक्रमित
अगर आप अपना आधार अपडेट नहीं करवाएं हैं तो आज आपके लिए आखिरी दिन है। जिसके बाद एक जनवरी से आप अपना आधार अपडेट नहीं करवा पाएंगे। 1 जनवरी 2024 से आपको दस्तावेज में किसी तरह के बदलाव के लिए 50 रुपए देने होंगे।
1 जनवरी 2024 से सिम कार्ड खरीदने और रखने के नियम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। नए साल में अब सिम कार्ड खरीदने के वक्त ग्राहकों को केवाईसी जमा करना होगा। सिम कार्ड खरीदने के वक्त ही पेपर आधारित केवाईसी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सिम कार्ड लेने के वक्त आपको बायोमेट्रिक के जरिए अपनी डिटेल्स की पुष्टि करानी होगी।