ईटानगर: Arunachal Pradesh Transfer अरुणाचल प्रदेश सरकार ने नौकरशाही में फेरबदल करते हुए 1998 बैच के आईएएस अधिकारी कलिंग तायेंग को प्रधान सचिव (निर्वाचन) नियुक्त किया है। एक आधिकारिक आदेश में यह कहा गया है। मुख्य सचिव धर्मेंद्र ने बुधवार को जारी आदेश में कहा कि विवेक पांडे को पवन कुमार सैन की जगह शहरी मामलों (शहरी विकास, नगर नियोजन, शहरी स्थानीय निकाय, आवास) का आयुक्त नियुक्त किया गया है।
Arunachal Pradesh Transfer सैन के पास मुख्य निर्वाचन अधिकारी का भी कार्यभार है। उनको स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आयुक्त की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं जल आपूर्ति आयुक्त का भी अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। यह प्रभार पहले औधेश कुमार सिंह के पास था। सिंह को मुख्यमंत्री का सचिव नियुक्त किया गया है। आदेश में कहा गया है कि साधना देवरी को उनके मौजूदा प्रभार के अलावा मुख्यमंत्री का सचिव भी नियुक्त किया गया है। शिक्षा आयुक्त अमजद टाक को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामले आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
सौगत बिस्वास को उद्योग, व्यापार एवं वाणिज्य, कौशल विकास का उद्यमिता, श्रम एवं रोजगार आयुक्त नियुक्त किया गया है। यशपाल गर्ग को स्वप्निल एम. नाइक की जगह आयुक्त (कार्मिक) का प्रभार दिया गया है। नाइक को प्रमुख सचिव कलिंग तायेंग के स्थान पर सतर्कता सचिव के साथ ही विधि आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। आईओएफएस अधिकारी हेज तारी पशुपालन एवं पशु चिकित्सा और मत्स्य पालन के सचिव होंगे, इन विभागों का प्रभार क्रमश: बिडोल तयेंग और सौगत बिस्वास के पास था। सचिव आईपीआर न्याली एटे को शहरी मामले (शहरी विकास, नगर नियोजन, शहरी स्थानीय निकाय, आवास) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
‘पाताल लोक’ का दूसरा सीजन 17 जनवरी को
33 mins agoSex Racket: शहर के इस बड़े मॉल में सेक्स रैकेट,…
35 mins agoकार से टकराने से बचने की कोशिश में नियंत्रण खो…
41 mins ago