Many flights affected due to dense fog : नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में इस समय कोहरे का प्रकोप देखा जा रहा है। जिसकी वजह से यातायात परिवहन भी बाधित हो रहा है। वहीं रविवार को कोहरे की वजह से कई उड़ानों में यात्रियों को भी परेशानी हुई। इस समस्या पर अब नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान भी सामने आ रहा है। कोहरे के कारण उड़ान संचालन पर पड़ने वाले असर को कम करने के लिए सभी हितधारक चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। यात्रियों को ज्यादा डरने की जरूरत नहीं है।
Many flights affected due to dense fog : ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर कहा कि कल, ‘दिल्ली में अभूतपूर्व कोहरा देखा गया, जिसमें दृश्यता में कई घंटों तक उतार-चढ़ाव आया, और कभी-कभी सुबह 5 बजे से 9 बजे के बीच दृश्यता शून्य तक गिर गई। इसलिए, अधिकारियों को CAT III रनवे पर भी कुछ समय के लिए संचालन बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा (CAT III रनवे शून्य-दृश्यता संचालन को संभाल नहीं सकते हैं)। यह निर्णय यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया, जो विमानन पारिस्थितिकी तंत्र में सभी के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है।’
सिंधिया ने कहा, दिल्ली हवाई अड्डा की संतुष्टि के लिए CAT III-सक्षम चौथे रनवे (मौजूदा CAT III-सक्षम रनवे के अतिरिक्त) के परिचालन में तुरंत तेजी लाने के लिए कहा गया है। बी. डीजीसीए प्रतिकूल मौसम के कारण उड़ान रद्द होने और देरी के मद्देनजर असुविधा को कम करने के लिए यात्रियों के बेहतर संचार और सुविधा पर एयरलाइंस के लिए एक एसओपी जारी करेगा।
सभी यात्रियों से मेरा विनम्र अनुरोध है कि इस कठिन समय में हमारा साथ दें। सभी हितधारक यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं। इसके बीच अनियंत्रित व्यवहार की घटनाएं अस्वीकार्य हैं और इनसे मौजूदा कानूनी प्रावधानों के अनुरूप सख्ती से निपटा जाएगा। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहूंगा कि सभी हितधारक कोहरे से संबंधित प्रभाव को कम करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं।
Yesterday, Delhi witnessed unprecedented fog wherein visibility fluctuated for several hours, and at times, dropped to zero between 5 AM to 9 AM.
The authorities, therefore, were compelled to enforce a shut-down of operations for some time even on CAT III runways (CAT III…
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) January 15, 2024